
कुलदीप यादव
Kuldeep Yadav vs Shai Hope: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। इन दोनों प्लेयर्स ने दमदार शतक लगाए हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं और वह भारत से अभी 301 रन पीछे है। भारतीय टीम के लिए मैच में कुलदीप ने कमाल की गेंदबाजी की है और उन्होंने अभी तक चार विकेट हासिल किए हैं।
कुलदीप यादव की गेंद को समझ नहीं पाए शे होप
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 50वां ओवर किया। इस ओवर की तीसरी गेंद को शे होप ने खेला, जिस पर उन्होंने आगे बढ़कर गेंद को रोकना चाहा। उन्होंने सोचा था कि गेंद टर्न लेगी, लेकिन गेंद बिल्कुल सीधी रही और स्टंप से जाकर टकरा गई। शे होप से गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से गलती हो गई और इसका खामियाजा उन्हें विकेट देकर चुकाना पड़ा। वह काफी देर से क्रीज पर जमे हुए थे और लेकिन कुलदीप ने उनकी पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 57 गेंदों में कुल 36 रन बनाए।
कुलदीप के खिलाफ इतनी बार आउट हो चुके हैं शे होप
शे होप को टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव के खिलाफ खेलना हमेशा से ही मुश्किल लगता रहा है। वह उनकी गेंदों पर आसानी से विकेट देकर पवेलियन लौट जाते हैं। होप ने अभी तक कुलदीप के खिलाफ 6 टेस्ट पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 75 गेंदों में कुल 44 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 14.66 का रहा है। जबकि वह 6 पारियों में से 3 बार कुलदीप के खिलाफ आउट हुए हैं।
साल 2017 में कुलदीप यादव ने किया था डेब्यू
कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में कुल 64 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है।
दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अनाथाजे (41 रन) और शे होप (36) ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की थी। लेकिन ये प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल ने 34 रनों का योगदान दिया। विंडीज की टीम ने अभी तक 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
टेस्ट सीरीज के बीच में भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल; नहीं करने आया फील्डिंग
दीप्ति शर्मा रचेंगी इतिहास, झूलन गोस्वामी के बाद ऐसा करने वाली बनेंगी सिर्फ दूसरी भारतीय