स्मृति ईरानी ने Z+ सिक्योरिटी मिलने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सेट पर किया खुलासा


Smriti Irani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SMRITIIRANIOFFICIAL
स्मृति ईरानी

एक्ट्रेस से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने हाल ही में एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शूटिंग मुंबई में उच्च-स्तरीय सुरक्षा के साथ होने की अफवाहों पर बात की। उन्होंने सेट पर अपनी उपस्थिति के दौरान Z+ सुरक्षा की खबरों को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह सब खबरें पता नहीं कहा से आ रही है। एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को झूठा बताया है।

स्मृति ईरानी ने Z+ सिक्योरिटी की खबर का बताया सच 

मैशबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे इस खबर ने उन्हें शुरुआत में हैरान कर दिया था। ईरानी ने कहा, ‘जब मेरे बारे में यह खबर फैली कि मैं Z सुरक्षा के बीच कड़ी सुरक्षा के साथ शूटिंग करूंगी तो मैं ये सुन वाकई हैरान रह गई। मुझे खूब हंसी आई।’ इसके अलावा इसी बीतचीत में उन्होंने सेट पर हुई एक मजेदार घटना के बारे में भी बताया, जब मैशबल की टीम उनसे इंटरव्यू के लिए आई थी। उन्होंने आगे कहा, ‘छाता वाला अचानक मेरे पास छाता लेकर आ गया। जाहिर है, प्रोडक्शन टीम को लगा कि कुछ शान-शौकत दिखाना ज़रूरी है। मैं सोच में पड़ गई, क्या हो रहा है? मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’

क्या है स्मृति ईरानी Z+ सिक्योरिटी मामला

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले एपिसोड के प्रसारण से पहले इंडिया फोरम्स की मई 2025 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस को सेट पर जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। साथ ही यह भी बताया कि सेट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत मोबाइल फोन की टेपिंग की जाएगी। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था, ‘अमर (उपाध्याय) सर, स्मृति मैम और एकता (कपूर) मैम को छोड़कर सेट पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन की टेपिंग की जाएगी। सभी को अपने मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोक दिया जाएगा। स्मृति भी जेड प्लस सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रही हैं और सेट पर सभी को कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।’

स्मृति ईरानी कैसे हुईं मशहूर

स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से बतौर एक्ट्रेस नेम-फेम कमाया। ​​यह शो 2000 में शुरू हुआ और 2008 में खत्म हुआ। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिसके कारण इस शो का दूसरा सीजन 29 जुलाई को शुरू हुआ। बाद में उन्होंने राजनीति में अपना करियर बनाने का फैसला किया और 2003 में वह एक कार्यकर्ता के रूप में भाजपा में शामिल हुईं। 2014 से 2016 तक, वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहीं। बाद में वह केंद्रीय कपड़ा मंत्री (2016 से 2021) बनीं। उन्होंने 2017 से 2018 तक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी कार्य किया और 2019 में उन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री नियुक्त किया गया।

ये भी पढें-

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में धड़ाधड़ छापे 400 करोड़, 10वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग

फिर हुई तान्या मित्तल की किरकिरी, सलमान खान ने वीकेंड के वॉर पर खोली पोल, अब उलझने लगी है झूठी बातों की गुत्थी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *