भारतीय कंपनी नैटको फार्मा 135 साल पुरानी दक्षिण अफ्रीकी दवा कंपनी एडकॉक इंग्राम में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। ये सौदा 4.2 अरब रैंड (21.3 अरब रुपये) में होगा। इस सौदे के तहत एडकॉक इंग्राम एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी, जिसमें नेटको और बिडवेस्ट की संयुक्त हिस्सेदारी होगी। बिडवेस्ट, इस ग्रुप में बहुमत हिस्सेदार बना रहेगा। एडकॉक इंग्राम के शेयरधारकों की एक बैठक में कंपनी के सभी साधारण शेयरों के अधिग्रहण के लिए नैटको के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। कंपनी ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग सिक्योरिटीज एक्सचेंज (JSE) को बताया कि नैटको ने इस साल जुलाई में एक ठोस प्रस्ताव दिया था।
शेयरों की खरीद प्रक्रिया के बाद JSE से हट जाएगा एडकॉक इंग्राम
जुलाई में नैटको के प्रस्ताव के चलते एडकॉक इंग्राम के शेयर में 20 प्रतिशत की तेजी आई। बयान में कहा गया कि नैटको फार्मा साउथ अफ्रीका एडकॉक इंग्राम के सभी आम शेयर खरीदेगी। इसमें वो शेयर शामिल नहीं हैं, जो पहले से ही नेटको, बिडवेस्ट या खुद एडकॉक इंग्राम के पास हैं। एडकॉक इंग्राम के 98 प्रतिशत से भी ज्यादा शेयरधारकों ने नैटको के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। शेयरों की खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडकॉक इंग्राम को जेएसई से हटा दिया जाएगा।
शुक्रवार को नैटको फार्मा के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी
शुक्रवार को एनएसई पर नैटको फार्मा के शेयर 3.51 प्रतिशत (28.55 रुपये) की जबरदस्त बढ़त के साथ 842.10 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। हालांकि, कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। एनएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले साल 10 दिसंबर को नैटको फार्मा के शेयर 1,505.00 रुपये के स्तर पर थे, जो इसका 52 वीक हाई है। जबकि, कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो 726.80 रुपये है, जो इसी साल अप्रैल में पहुंचा था। नैटको फार्मा का मौजूदा मार्केट कैप 15,082.84 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।