
सलमान खान
रविवार को वीकेंड वॉर के दूसरे दिन का टेलिकास्ट होना शुरू हो गया है। आज किसी के घर से बाहर होने का दिन है। सलमान खान ने स्टेज पर आते ही घरवालों को ग्रीट किया। इसके बाद शुरू हुआ जेमी लीवर की धमाल कॉमेडी का दौर। फराह खान के किरदार में जेमी लीवर ने कमाल जोक्स सुनाया और खूब सुनाया। फिर इसके बाद शुरू हुआ टास्क जिसे सलमान खान ने खुद मॉनिटर किया। इस दौरान जब मृदुल तिवारी ने इस टास्क में चिकनी-चुपड़ी बातें कीं तो सलमान ने उन्हें फटकार लगा दी। साथ ही नसीहत देते हुए टास्क न करने की सलाह दी और वापस बैठा दिया।
जेमी लीवर ने किया कमाल
जेमी लीवर ने यहां आकर अमाल मलिक की ऐसी मिमिक्री की और सोने का खूब मजाक उड़ाया। अशनूर और अभिषेक को लेकर भी जोक सुनाए और अपनी कॉमेडी में दिखाया कि कैसे घर में दोनों का रिश्तों का क्या समीकरण है। इसके बाद मृदुल तिवारी के देसी अंदाज के बोलने का भी मजाक बना। फिर बात आई प्रणीत तो उन्होंने बटोरी तारीफें। जेमी लीवर ने वनलाइन जोक्स की भी तारीफ की है।
क्या था टास्क?
सलमान खान ने टास्क दिया कि घर में कौन कंटेस्टेंट को चम्चा लगता है। जब टास्क की बारी आई तो नीलम को सबसे ज्यादा वोट मिले और कुर्सी पर बुठाकर पत्तियां डाली गईं। जब मृदुल की बारी आई तो उन्होंने टास्क करने की वजाय चिकनी चुपड़ी बातें करना शुरू कर दिया। मृदुल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई चम्चा है सब दोस्त हैं अगर मैं ऐसा करूंगा ये मेरे ऊपर भी कोई कर सकता है। लेकिन सलमान ये बात सुनकर भड़क गए और बताया कि ये टास्क बस इतना बताने का है कि घर में कौन फॉलोअर है। इसमें दूसरी बातें करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद मृदुल को बैठने को कहा और बिना टास्क किए ही बाहर चले गए।
रवि गुप्ता का धमाल
स्टैंडअप कॉमेडियन और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के लिए फेमस रवि गुप्ता ने भी धमाल मचाया। यहां अपने वीडियो के अंदाज में एंट्री ली और सलमान खान के साथ भी खूब रंग जमाया। सलमान खान ने डायरेक्टर अभिनव कश्यप की बातों पर भी बड़े ही शालीनता से जवाब दिया और कहा कि कुछ काम लो इन सब बातों में कुछ नहीं रखा। साथ भी अनुभुव की कड़वी बातों के बाद भी उन्हें टैलेंटेड बताया। जिसकी लोगों ने शो के कमेंट में तारीफ भी की।
एलिमिनेशन का दिलचस्प टास्क और जीशान कादरी घर से बाहर
जीशान कादरी इस हफ्ते घर से निकलने वाले कंटेस्टेंट रहे हैं। अशनूर, नीलम, बशीर और जीशान को नॉमिनेशन मिला था। सबसे पहले बशीर बचे और फिर नीलम। बाद में अशनूर और जीशान के बीच मुकाबला रहा जिसमें आखिर में जीशान को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बीते दिनों जीशान ने बिग बॉस के खिलाफ भी बातें बोली थीं और कहा था कि मैंने कभी पहले शो नहीं देखा था। मैं जब फ्री था तो ये बकवास नहीं देखता था मैं, लिख और पढ़ रहा था। ये बात बिल्कुल गलत है कि जिस शो का आप हिस्सा हैं उसी के बारे में इस तरह की बातें ठीक नहीं। साथ ही जीशान को काफी कम वोट मिले जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा।