
जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम को 270 रनों की अहम बढ़त मिल गई। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
बुमराह ने फेंकी शानदार गेंद
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया और इस ओवर में खैरी पियरे को पवेलियन की राह दिखा दी। बुमराह ने एक शानदार गेंद फेंकी, जिस पर पियरे चारों खाने चित हो गए। वह इस गेंद पर डिफेंस करना चाहते थे। गेंद सीधे जाकर स्टंप से लगी और इसके बाद स्टंप कलाबाजी करते हुए काफी दूर जाकर गिरा।
जसप्रीत बुमराह खेल रहे 50वां मुकाबला
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच उनके करियर का 50वां टेस्ट मुकाबला है। वह अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 223 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है और वह लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने वेस्टइंडीज के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और पांच विकेट हासिल किए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा के खाते में तीन विकेट गए। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक विकेट गया। इन गेंदबाजों की वजह से वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए एलिक एनाथाजे ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के लिए अबूझ पहेली बने कुलदीप यादव, इतनी बार टेस्ट में कर चुके OUT
टेस्ट सीरीज के बीच में भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल; नहीं करने आया फील्डिंग