
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलने की संभावना पर बड़ा बयान दिया है। कमिंस ने कहा कि कहा कि एशेज के पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना कम है, क्योंकि वह हाल ही में पीठ की चोट से उबरने के बाद पहली बार दौड़ना शुरू कर रहे हैं। यह सीरीज छह हफ्ते बाद पर्थ में शुरू होने वाली है। सितंबर की शुरुआत में उनके लम्बर बोन स्ट्रेस की चोट सामने आने के बाद से ही कमिंस की फिटनेस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा का केंद्र रही है। उन्होंने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से अब तक एक भी गेंद नहीं फेंकी है।
गेंदबाजी शुरू करने में कुछ समय बाकी
सिडनी में फॉक्स क्रिकेट सीजन लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कमिंस ने कहा कि उनके शायद पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है। लेकिन हमारे पास अभी थोड़ा समय है। वह अब हर दूसरे दिन दौड़ रहे हैं और अगला कदम बॉलिंग प्रैक्टिस का है। उन्हें लगता है कि गेंदबाजी शुरू करने में अभी दो हफ्ते लगेंगे, लेकिन प्रगति सकारात्मक है।
कमिंस ने कहा कि टेस्ट मैच खेलने के लिए शरीर को तैयार करने में कम से कम एक महीने की नेट प्रैक्टिस जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि अगर आप टेस्ट खेलना चाहते हैं, तो आपको दिनभर में 20 ओवर फेंकने के लिए तैयार रहना चाहिए। चार हफ्ते का समय काफी तंग है, लेकिन संभव है।
उन्होंने माना कि चोट के कारण वह थोड़ा निराश हैं, खासकर इसलिए क्योंकि यह ऐशेज सीरीज का समय है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी निराशा होती है कि यह बड़ा सीजन है, लेकिन फिर सोचता हूं कि पिछले सात-आठ साल उन्होंने बिना रुकावट घरेलू क्रिकेट खेला है। शायद अब उनकी बारी थी।
कमिंस की फिटनेस पर जल्द होगा फैसला
कमिंस ने बताया कि वह धीरे-धीरे अपनी बॉलिंग मसल्स को एक्टिव कर रहे हैं और नेट्स में उतरने से पहले जिम में बॉडी को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा है कि कमिंस की फिटनेस पर अंतिम फैसला इस हफ्ते के अंत में लिया जाएगा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कप्तान एशेज के किसी न किसी हिस्से में जरूर लौटेंगे। कमिंस ने भरोसा जताया कि यह चोट उनके करियर को लंबी अवधि में प्रभावित नहीं करेगी और वह 2026-27 के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल में पूरी मजबूती से लौटेंगे।
यह भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा, बन गई ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड