जिम्मी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता सत्यजीत सिंह का साया, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस


jimmy sheirgill- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIMMYSHEIRGILL
जिम्मी शेरगिल के पिता का निधन

अभिनेता जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 90 वर्ष की आयु में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जिम्मी शेरगिल के पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पिता के निधन से जिम्मी और उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि सत्यजीत सिंह ने 11 अक्टूबर को आखिरी सांस ली और अब 14 अक्टूबर को उनकी शोक सभा रखी जाएगी। परिवार ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम 4:30 से 5:30 के बीच उनके लिए भोग और अरदास रखी जाएगी।

यहां होगा अंतिम अरदास का आयोजन

मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल के लिए अंतमि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस सभा में शेरगिल परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और करीबी दोस्तों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स के भी शामिल होने की संभावना है।

सीनियर आर्टिस्ट थे सत्यजीत सिंह

जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह एक सीनियर आर्टिस्ट थे। उनके परिवार का आर्ट से गहरा नाता रहा है। भारत की सबसे मशहूर पेंटर्स में से एक हंगेरियन ज्यूइश अमृता शेरगिल, जिम्मी के दादाजी की कजिन सिस्टर थीं। यानी शेरगिल परिवार को कला विरासत में मिली थी। जिम्मी अपने पिता के बेहद करीब थे, ऐसे में उनके निधन से वह बेहद दुख में हैं।

जब जिम्मी शेरगिल से नाराज हो गए थे पिता सत्यजीत सिंह

जिम्मी यूं तो अपने पिता के बेहद करीब थे, लेकिन एक बार अपनी बगावत के चलते वह अपने पिता से दूर भी हो गए थे। एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए जिम्मी ने अपने पिता की नाराजगी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया, क्योंकि वह एक पंजाबी परिवार से हैं, ऐसे में वह पहले पगड़ी पहनते थे। लेकिन, जब वह हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें इसके चलते दिक्कत होने लगी। एक दिन उन्होंने हिम्मत करके अपने बाल कटवा दिए और पगड़ी भी हटा दी। जब उनके पिता को इसके बारे में पता चलता तो वह जिम्मी से इतने नाराज हो गए कि करीब डेढ़ साल तक उन्होंने उनसे बात नहीं की थी।

जिम्मी शेरगिल का बॉलीवुड करियर

जिम्मी शेरगिल ने 1996 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और उनकी पहली फिल्म ‘माचिस’ थी।लेकिन, उन्हें पहचान दिलाई ‘मोहब्बतें’ ने। जब आदित्य चोपड़ा की नजर जिम्मी शेरगिल पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उन्हें अपनी फिल्म मोहब्बतें के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म में उन्होंने एक सिंपल लेकिन चॉकलेटी बॉय की भूमिका निभाई और फिर बैक टू बैक कई फिल्मों में काम किया। वह मुन्नाभाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, तनु वेड्स मनु, लगे रहो मुन्नाभाई, साहेब बीवी और गुलाम जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर हैं।

ये भी पढ़ेंः पहले टाइगर की ‘बागी 4’ को पछाड़ा, अब OTT पर नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हुई ये क्राइम-थ्रिलर, उड़ा रही गर्दा

न खाने को खाना और न रहने को ढंग का घर, कूड़े के बीच रह रहीं रानू मंडल, लता मंगेशकर का गाना गाकर बन गई थीं सेंसेशन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *