
तेज प्रताप यादव
महुआ: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को लेकर जनशक्ति जनता दल ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके अलावा जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।
गौरतलब है कि RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के नाम से नई पार्टी बना ली थी। अब वह अपनी दम पर चुनावी मैदान में हैं और अपने परिवार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा चुके हैं। इससे साफ होता है कि वह आरजेडी को चुनाव में काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
कॉपी अपडेट हो रही है…