बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का हुआ रीयूनियन, एक-दूसरे को देख लगाया गले, पास खड़ी पत्नी का ऐसा था रिएक्शन


bobby deol- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का हुआ रीयूनियन

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी ‘सोल्जर’ में इतनी पसंद की गई थी कि 27 साल बाद दोनों को एक बार फिर साथ देख लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। फिल्म के गाने आज भी बेहद लोकप्रिय हैं और बॉबी, प्रीति की ऑन-स्क्रीन जोड़ी तो लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। अब लंबे समय बाद मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में अचानक से दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान वहां बॉबी की पत्नी तान्या भी मौजूद थीं। इंटरनेट पर बॉबी-प्रीति का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ। वहीं, यूजर्स तान्या देओल के रिएक्शन पर भी बात कर रहे हैं।

बॉबी देओल-प्रीति को साथ देख ये था तान्या का रिएक्शन

जैसे ही प्रीति और बॉबी ने एक-दूसरे को देखा तो बिना देरी किए दौड़कर एक-दूसरे को बड़े प्यार से गले लगा लिया। प्रीति को बॉबी की पत्नी तान्या देओल के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया और प्रशंसकों को सबसे ज्यादा यही बात पसंद आई कि प्रीति और तान्या में भी बहुत प्यारी बॉन्ड देखने को मिली। जब तान्या ने दोनों को अकेले पोज देने को कहा तो एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया और साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। बाद में पैपराजी ने बॉबी और प्रीति को साथ में पोज देने की मांग की। उस दौरान भी सुपरस्टार की पत्नी दूर खड़े उन्हें देख खुश हो रही थीं।

क्या सोल्जर 2 में नजर आएंगे बॉबी और प्रीति 

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक्टर बॉबी देओल और प्रीति जिंटा रविवार, 12 अक्तूबर को मुंबई में मशहूर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में फिर से मिले। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इससे उनके प्रशंसकों को उनकी 1998 की हिट फिल्म ‘सोल्जर’ की याद आ गई। वहीं, कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तुरंत ही अपनी राय रखी और ‘सोल्जर 2’ में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को कास्ट करने की मांग की। एक ने लिखा, ‘हमें सोल्जर 2 चाहिए। कितनी खूबसूरत जोड़ी है…इन्हें फिर से पर्दे पर लाओ’ एक दूसरे प्रशंसक ने कमेंट किया, ‘बॉबी एक शर्मीले इंसान हैं, लेकिन प्रीति के साथ वह बहुत अच्छे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वे एक-दूसरे से मिलकर वाकई खुश लग रहे हैं।’

bobby deol

Image Source : VIRAL BHAYANI

क्या ‘सोल्जर 2’ में नजर आएंगे बॉबी देओल और प्रीति जिंटा?

बॉलीवुड की हिट जोड़ी

‘सोल्जर’ 1998 में रिलीज हुई थी और उस साल ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति सनी देओल अभिनीत ‘लाहौर 1947’ से वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। वहीं, बॉबी हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें-

KBC 17: ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया बच्चा, अमिताभ बच्चन ने कही ये बात, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

शाही परिवार की ये बॉलावुड एक्ट्रेस, यूं करती है दिवाली की सफाई, शेयर वीडियो

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *