
सांकेतिक फोटो।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने महिला बनकर विधायक को ब्लैकमेल किया और उससे धन उगाही की कोशिश की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को ब्लैकमेलिंग की इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी है कि ठाणे पुलिस ने रविवार को आरोपी मोहन ज्योतिबा पवार (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(3) (जबरन वसूली) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ब्लैकमेलिंग के इस मामले में पहले एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालांकि, जांच के दौरान घटना में मोहन ज्योतिबा पवार के शामिल होने की बात सामने आई। इसके बाद आरोपी को कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।