वेस्टइंडीज की टीम ने कर दिया बड़ा कारनामा, टीम इंडिया के लिए 12 साल बाद आया ये श​र्मिंदगी वाला दिन


Justin Greaves- India TV Hindi
Image Source : AP
जस्टिन ​ग्रीव्स

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का परिणाम कुछ भी रहे, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम ने ये जरूर साबित कर दिया कि कोई भी उन्हें हल्के में लेने की भूल ना कर दे। भारतीय कप्तान शुभमन गिल की चूक कहा जाए या फिर वेस्टइंडीज की चालाकी, लेकिन इतना तो तय है कि भारतीय टीम आने वाले कुछ साल तक कम से कम वो गलतियां नहीं करेगी, जो इस मैच में हुई हैं। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को उस वक्त शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा, जब विरोधी टीम ने 350 से अधिक का स्कोर अपनी चौथी पारी में टांग दिया। 

12 साल बाद भारत में विरोधी टीम ने अपनी दूसरी पारी में बना दिए 350 से अधिक रन

कमजोर समझी जाने वाली वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को खूब परेशान किया। फैंस तो ये उम्मीद लगाए बैठे कि तीन ही दिन में मुकाबला खत्म हो जाएगा, लेकिन वेस्टइंडीज ने ऐसा कमबैक किया कि मैच खत्म होने की बात तो दूर की है, नए नए रिकॉर्ड बनते चले गए। भारतीय टीम के साथ पिछले करीब 12 साल से जो काम नहीं हुआ था, वो भी दिल्ली टेस्ट में हो गया। भारत के सामने फॉलोआन का सामना करने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 350 से अधिक रन बना दिए। 

जनवरी 2013 के बाद पहली बार देखना पड़ा ऐसा दिन

साल 2013 के बाद से अब तक यानी इस मैच के पहले तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी टीम ने अपनी दूसरी पारी में भारत के सामने 350 से अधिक रन बना दिए हों। यहां हम दूसरी पारी की बात कर रहे हैं, वेस्टइंडीज ने तो फॉलोआन के बाद ये करिश्मा कर दिया। इससे पहले आखिरी बार साल जनवरी 2013 में इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बना दिए थे। ये मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था। एक वक्त ऐसा नहीं लग रहा था कि टीम तीसरी पारी में इतना बड़ा स्कोर कर पाएगी, लेकिन आखिरी जोड़ी ने 50 से अधिक रन की साझेदारी कर टीम को एक ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया, जिसे सम्मानजनक कहा जा सकता है। 

आखिरी विकेट के लिए भी 50 से अधिक रनों की साझेदारी

वेस्टइंडीज की टीम ​जब अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के ​लिए उतरी तो भयंकर दबाव में थी। इसके बाद भी जहां एक ओर सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने 115 रन की पारी खेली, वहीं शे होप ने 103 रन बना दिए। कप्तान रोस्टन चेज ने महत्वपूर्ण 40 रन बना दिए। जस्टिन ग्रीव्स और जाइडेन सील्स ने भी अपना बड़ा योगदान टीम के रनों में दिया, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने ना केवल 350 से अधिक रन तीसरी पारी में लगा दिए, बल्कि भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी बुला लिया गया।

यह भी पढ़ें 

अपने ही घर में बुरी फंसी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, दो बल्लेबाज केवल 7 रन से चूके

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तो कमाल ही कर दिया, 12 साल बाद देखने को मिला ये दिन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *