‘वो जानवरों जैसा चेहरा बनाते थे, पल में बदल जाते था’, किशोर कुमार की चौथी पत्नी का खुलासा, बोलीं- उनसे डर लगता था


Kishore Kumar- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/TIMELESS INDIAN MELODIES
किशोर कुमार।

किशोर कुमार हिंदी सिनेमा की ऐसी शख्सियत थे जो एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ शानदार सिंगर भी थे और आज भी फैंस के दिलों में एक खास जगह रखते हैं। अपने अभिनय और गानों से उन्होंने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ खूब रुलाया भी। उनके गम भरे गाने सुनकर आज भी आंखें नम हो जाती हैं। उन्होंने अभिनय से लेकर सिंगिंग और निर्देशन में भी हाथ आजमाया और राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शशि कपूर, संजय दत्त और अनिल कपूर सहित कई कलाकारों को अपनी आवाज दी। लेकिन, प्रोफेशनल लाइफ में वह जितने सफल रहे उनकी रियल लाइफ उतने ही उतार-चढ़ाव से भरी रही, जिसके चलते उनका मिजाज भी काफी अलग-थलग था। उनकी चौथी पत्नी लीना चंदावरकर ने भी उनके बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

किशोर कुमार से डरती थीं लीना चंदावरकर

लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में लीना चंदावरकर ने दिवंगत अभिनेता और अपने पति किशोर कुमार के व्यवहार के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि उन्हें किशोर कुमार के व्यवहार से डर लगता था। उन्होंने बताया कि एक बार किशोर कुमार उन पर इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने बिलकुल जानवरों जैसा मुंह बना लिया था। लीना का कहना था कि क्योंकि वह उनकी चौथी पत्नी थीं, इसलिए वह असुरक्षित महसूस करती थीं। वह नहीं चाहती थीं कि किशोर कुमार किसी और महिला के लिए उन्हें भी छोड़ दें।

किशोर कुमार का व्यवहार बदलता रहता था- लीना चंदावरकर

लीना ने बातचीत में कहा था- ‘उन्हें कोई पागल कहकर बुलाए उन्हें बिलकुल पसंद नहीं था। उसका व्यवहार बदलता रहता था, कभी वह बहुत गंभीर हो जाता, तो कभी बचकाना व्यवहार करते और आप उनसे कभी ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं करते थे। उन्होंने एक बार मुझसे पूछा था कि क्या मैंने कभी उनके बारे में कोई अफवाह सुनी है, लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि मैं उनके मुंह पर कुछ कहूं, इसलिए मैंने मना कर दिया। मैं तब रूम में अकेली थी। मैं ‘प्यार अजनबी है’ की शूटिंग के लिए अपना मेकअप कर रही थी, जब मैंने उन्हें कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने जैसा चेहरा बनाया था, मैं बिलकुल नहीं बना सकती। उन्होंने किसी जानवर की तरह चेहरा बना लिया, वह बहुत ही डरावना चेहरा था। ऐसा, जैसे वो पागल हो गए हों।’

मैंने उनके बारे में बहुत सी बातें सुनी थीं- लीना चंदावरकर

लीना चंदावरकर ने आगे कहा- ‘मैंने उनके बारे में कुछ बातें सुनी थीं, जिसके चलते मैं डर गई और अपने हेयर ड्रेसर की ओर देखने लगी। हालांकि, फिर मुझे मानना पड़ा कि मैंने उनके बारे में कुछ रूमर्स सुने हैं। मैंने कहा- हां मैने आपके बारे में रूमर्स सुनी हैं। ये सुनकर वो जोर-जोर से हंसने लगे और मुझे डरा दिया। उन्होंने कहा- तुमने ये बात पहले क्यों नहीं कही? वह बच्चों के साथ हॉरर फिल्में देखते थे। वह ऐसे ही थे।’

देर से आने पर होती थी बहस- लीना चंदावरकर

चौथी पत्नी होने के नाते अपनी इन्सिक्योरिटी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “पति-पत्नी अक्सर झगड़ते रहते हैं। आप शिकायत करते हैं कि, देर से क्यों आए? किस औरत ने तुम्हें बुलाया था?’ ऐसी बातें होती रहती हैं और मैं बहुत असुरक्षित महसूस करती थी क्योंकि मैं उनकी चौथी पत्नी थी। मैं सोचती थी कि अब उन्हें पांचवीं पत्नी नहीं मिलनी चाहिए। मैं बहुत तनाव में थी। एक बार मैंने उनसे कहा कि मैं घर छोड़ रही हूं। वह थोड़ा डरे, लेकिन फिर उन्होंने मुझे जाने को कह दिया। उन्होंने मुझसे कहा, ‘कभी वापस मत आना और मुझसे कभी बात मत करना।’

जब घर छोड़कर जाने लगीं लीना

लीना बताती हैं कि जब वह घर छोड़कर जाने लगीं तो किशोर कुमार का पूरा ग्रुप उन्हें रोकने के लिए उनके पास आ गया। लीना कहती हैं- ‘उन लोगों ने मुझसे कहा- आप कैसे जा सकती हैं? आपकी वजह से दुनिया का यह आठवां अजूबा बदल गया है।’ बता दें, लीना चंदावरकर से पहले किशोर कुमार ने रूमा गुहा ठाकुरता, मधुबाला और फिर योगिता बाली से शादी की थी।

ये भी पढ़ेंः जिम्मी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता सत्यजीत सिंह का साया, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस

पहले टाइगर की ‘बागी 4’ को पछाड़ा, अब OTT पर नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हुई ये क्राइम-थ्रिलर, उड़ा रही गर्दा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *