
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि मुस्कान मिश्रा की अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात की वजह से ये कार्रवाई हुई है। मुस्कान ने रविवार को अयोध्या में महंत राजू दास से मुलाकात की थी।
महाकुंभ के दौरान महंत राजू दास ने मुलायम सिंह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
महाकुंभ के दौरान महंत राजू दास ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे पार्टी में काफी नाराजगी थी। ऐसे में मुस्कान ने रविवार को अयोध्या में महंत राजू दास से मुलाकात की। आज समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने मुस्कान को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि मुस्कान मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब सात लाख फॉलोअर हैं।
कॉपी अपडेट हो रही है…
