
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 14वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं अफ्रीकी टीम की इस जीत से सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय टीम को हुआ है। टीम इंडिया अब पॉइंट्स टेबल में फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में 3 मैच जीत चुकी है और उनके खाते में फिलहाल 6 अंक हैं। वहीं भारतीय टीम के पास फिलहाल 4 अंक हैं।
पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम है टॉप पर
वर्ल्ड कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में भारत को हराकर पहला स्थान हासिल किया। उनके खाते में कुल 7 अंक है। श्रीलंका के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है। इंग्लैंड तीन में से तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट इस वक्त +1.353 है। वहीं इंग्लैंड का नेट रन रेट इस वक्त +1.864 है। साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट इस वक्त -0.618 है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत ये टीमें इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में बनी हुई हैं।
कुछ ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच का हाल
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक जीता हुआ मैच गंवा दिया। साउथ अफ्रीका ने 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत मिली। साउथ अफ्रीका की टीम एक 78 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी और वहां से उनका ये मैच जीतना मुश्किल लग रहा था। ऐसे में मारिजैन कैप्प और क्लोई ट्रेयोन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने छह विकेट पर 232 रन बनाए थे। शर्मिन अख्तर और शोरना अख्तर दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली। शोरना ने 35 गेंदों में नॉटआउट 51 रन बनाए। जबकि शर्मिन ने 77 गेंदों में 50 रन बनाए। क्लोई ट्रेयोन को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है जबकि बांग्लादेश ने लगातार तीसरे मैच में हार का सामना किया।
यह भी पढ़ें
क्रिकेट जगत में शोक की लहर, 20 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी का हुआ निधन