
तान्या मित्तल, चाहत पांडे।
बिग बॉस 19 में एक कंटेस्टेंट शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी शेखी बघारने वालीं तान्या मित्तल हैं। सिर्फ बिग बॉस हाउस में ही नहीं, बाहर भी तान्या के ही चर्चे हो रहे हैं। हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं मालती चाहर भी तान्या के इन्हीं बड़े-बड़े दावों को लेकर उन पर निशाना साधती नजर आईं। दूसरी तरफ घर के बाहर भी एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने तान्या मित्तल के दावों पर चुटकी ली और ये तक कह दिया कि तान्या सिर से लेकर पैर तक झूठी हैं और उन्हें देखकर उन्हें नफरत होती है।
तान्या मित्तल पर बरसीं चाहत पांडे
चाहत पांडे ने हाल ही में ‘टेली मसाला’ के साथ बातचीत में तान्या मित्तल पर निशाना साधा। उनके बारे में बात करते हुए चाहत ने कहा- ‘तान्या को देखकर मुझे उनका घर देखने की इच्छा होती है। मैं एक बार उनके घर जाना चाहती हूं। तान्या जी प्लीज बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक बार मुझे अपने घर इनवाइट करिए, वरना मैं खुद ही आपके घर आ जाऊंगी और मेरे साथ और भी बहुत सारे लोग हैं बाहर जो आपका घर देखना चाहते हैं। इसलिए प्लीज जैसे ही आप शो से बाहर आईये, मुझे अपने घर पर बुलाईये। मैं सबको आपका घर दिखाना चाहती हूं।’
देखना है सात स्टार होटल आपके घर के सामने कैसे लगते हैं- चाहत
अपनी बात जारी रखते हुए चाहत कहती हैं- ‘मैं तान्या का घर देखने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। मैं देखना चाहती हूं कि आखिर सेवन और फाइव स्टार आपके घर के सामने कैसे सस्ते लगते हैं। मुझे जानना है। मुझे शुरुआत में तो उनकी बातें दिलचस्प लगती थीं, लेकिन अब साफ तौर पर सिर से लेकर पैर तक सिर्फ झूठ ही झूठ लगती हैं । उन्हें देखकर मुझे नफरत और चिढ़ होती है। वो बहुत बड़ी झूठी हैं। मुझे तो लगता है कि जब 1 लाख झूठे मरे होंगे, तब जाकर तान्या पैदा हुई होंगी।’
तान्या की बड़ी-बड़ी बातें
तान्या ने जब से बिग बॉस 19 हाउस में एंट्री ली है, अपनी बड़ी-बड़ी बातों को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। पिछले दिनों ही तान्या अपनी रईसी झाड़ती दिखी थीं। नीलम से बात करते हुए तान्या कहती हैं कि वह कॉफी पीने आगरा जाती हैं और दिल्ली के एक होटल की दाल खाती हैं। वहीं उनके बिसकुट लंदन से आते हैं और वह बकलावा खाने दुबई जाती हैं। वहीं अपने घर, घर में काम करने वाले सर्वेंट्स और बॉडीगार्ड्स को लेकर भी तान्या बात करती दिखीं और अपनी कारों के जखीरे का भी जिक्र कर चुकी हैं, जिसे लेकर वह कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन ने पूरा किया KBC के स्टेज पर किया वादा, बदली जयंत दुले के परिवार की जिंदगी, दिया बेहद खास तोहफा
फिल्म स्टार का बेटा, UPSC की खातिर एक्टिंग करियर को मारी ठोकर, बिना कोचिंग के बना IAS अफसर