How To Clean Water Tank: बिना झंझट और मेहनत के इस तरह साफ करें पानी की टंकी, जान लें Easy Hacks


पानी की टंकी कैसे साफ करें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
पानी की टंकी कैसे साफ करें

How To Clean Water Tank:  हर घर में पानी को  स्टोर करने के लिए ओवर हैड टंकी लगाई जाती है। जिससे घर के हर हिस्से में पानी का सप्लाई आता है। लेकिन सालों तक इसकी साफ-सफाई नहीं की जाती है। जिसकी वजह से इसमें धूल-मिट्टी, काई और क्लोरीन वॉटर के निशान तक बन जाते हैं। कुछ समय बाद पानी से गंदी बदबू भी आने लगती है। ऐसे में हर 6-7 महीने पर इसकी सफाई करना बेहद जरूरी है। ऐसे में अब दीपावली का त्योहार नजदीक है और घरों में साफ-सफाई का काम चल रहा है। लेकिन पानी की टंकी साफ करना लोगों को बहुत झंझट का काम लगता है। अगर आप भी इसकी सफाई को लेकर परेशान हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको पानी की टंकी की सफाई करने के इजी हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Home remedies or Easy Hacks to Clean Water Tank – पानी की टंकी साफ करने का आसान तरीका

सिरका और बेकिंग सोडा से करें क्लीन

पानी की टंकी साफ करने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी की टंकी से पूरा पानी निकाल दें। फिर 2 कप सफेद सिरका और आधा कप बेकिंग सोडा मिलाकर टंकी में डालें। अब टंकी की दीवारों को ब्रश या स्क्रब से रगड़कर साफ करें। इसे दो-तीन घंटे के लिए लगा रहने दें। फिर साफ पानी से धोकर इसमें पानी भर दें। 

सफेद चूना का करें इस्तेमाल 
सफेद चूना गंदगी को काटने का काम करता है। इससे काई और पानी के दाग आसान से साफ हो जाते हैं। इसके लिए चूने को थोड़े से पानी में मिलाकर टंकी के चारों तरफ छिड़क दें। इसे दो-तीन घंटे के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद रगड़कर टंकी साफ करें। 

ब्लीचिंग पाउडर
ब्लीचिंग पाउडर गंदगी को आसानी से साफ कर देता है। ऐसे में आप पानी की टंकी साफ करने के लिए आप ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 10-15 लीटर पानी में 200 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर मिलाएं। फिर इस घोल को टंकी में डालें और स्क्रब की मदद से दीवारों पर रगड़ें। इसे दो घंटे के लिए लगा रहने दें। फिर साफ पानी से धो लें। 

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *