इजरायली बंधकों की रिहाई पर आया PM मोदी का पहला बयान, ट्रंप की भी तारीफ, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री


pm narendra modi gaza peace deal- India TV Hindi
Image Source : PTI
इजरायली बंधकों की रिहाई पर बोले पीएम मोदी।

इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में करीब 2 साल से जारी जंग रुक गई है। हमास ने सोमवार को सीजफायर के तहत इजरायल के 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया है। समझौते के तहत इजरायल ने भी 1900 से ज्यादा फलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। बंधकों की यह रिहाई ऐसे समय में की गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम एवं बंधक समझौते की खुशियां मनाने के लिए इजरायल में पहुंचे हैं। अब इस पूरी प्रक्रिया और इजरायली बंधकों की रिहाई पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

क्या बोले पीएम मोदी?

हमास द्वारा सोमवार को इजरायली बंधकों की रिहाई पर PM मोदी ने कहा- “हम दो साल से अधिक की कैद के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उनकी स्वतंत्रता उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रम्प के अटूट शांति प्रयासों और प्रधान मंत्री नेतन्याहू के मजबूत संकल्प के लिए एक श्रद्धांजलि है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रम्प के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।”

कब और क्यों शुरू हुई थी जंग?

आपको बता दें कि साल 2023 के अक्तूबर महीने की 7 तारीख को हमास द्वारा इजरायल में घुसकर नरसंहार किया गया था। इस हमले में इजरायल के करीब 1200 लोग मारे गए थे। वहीं, हमास ने करीब 250 अन्य को बंधक बना लिया था और उन्हें गाजा ले जाया गया था। इसके बाद गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल ने जंग की शुरुआत की थी। हमास के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा में युद्ध में 67,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समवार की सुबह इजरायल पहुंचे हैं। उन्होंने इजरायल की संसद ‘नेसेट’ को संबोधित किया है। बता दें कि ट्रंप सोमवार को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ एक ‘‘शांति शिखर सम्मेलन’’ की सह-अध्यक्षता करेंगे। अमेरिका और मिस्र के राष्ट्रपति युद्ध विराम समझौते के बाद गाजा में दो साल से अधिक समय से जारी इजरायल-हमास जंग खत्म करने को लेकर वैश्विक नेताओं के “शांति सम्मेलन” की अध्यक्षता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इधर हमास ने छोड़े बंधक उधर इजरायल पहुंचे ट्रंप, मिला सर्वोच्च सम्मान; बड़ा सवाल- क्या पश्चिम एशिया में बरकरार रहेगी शांति?

Gaza Peace Plan: हमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल में जश्न का माहौल; ट्रंप की भी हुई एंट्री

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *