पाकिस्तान में भयंकर बवाल, TLP प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प; 10 से अधिक लोगों की गई जान


Pakistan tehreek-e-labbaik protest- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
Pakistan tehreek-e-labbaik protest

Tehreek-e-Labbaik Pakistan Protest: पाकिस्तान में भयंकर बवाल मच गया है। लाहौर और मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई है जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। झड़प में 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

70 लोगों को कुचल दिया गया

कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने दावा किया कि पुलिस ने उसके समर्थकों को गोली मारी है। इतना ही रेंजर्स ने बख्तरबंद वाहन से 70 लोगों को कुचल दिया है जिससे कई लोग घायल भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक मुरीदके में पुलिस और रेंजर्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है।

50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने यातीम खाना चौक, चौबुर्जी, आजादी चौक और शाहदरा जैसे प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं। पुलिस ने खारियां शहर में जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए गड्ढा खोद दिया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सराय आलमगीर में झेलम पुल के पास और चेनाब नदी के वजीराबाद की ओर भी गड्ढे खोदे गए हैं। 

टीएलपी के प्रवक्ता ने क्या कहा?

टीएलपी के प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि ‘लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च’ को रोकने के लिए मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने अपमानजनक हथकंडे अपनाए हैं। टीएलपी के कार्यकर्ताओं पर जुल्म बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाना पाकिस्तान में अपराध बन गया है।

TLP ने बुलया था ‘लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च’

इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया गया था। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने शुक्रवार को ‘लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च’ बुलाया था जिसने अब हिंसक रूप ले लिया है।

यह भी पढ़ें:

Gaza Peace Plan: हमास ने 7 बंधकों को किया रिहा, इजरायल में जश्न जैसा माहौल

Russia Ukraine War: पुतिन पर भड़के ट्रंप, रूस को धमकी देते हुए बोले- ‘जंग खत्म नहीं की तो..’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *