‘अप्रूवर बनिए तब…’ LOC रद्द करने की याचिका पर शिल्पा शेट्टी के आगे कोर्ट ने रखी शर्त, विदेश जाने में लगा अड़ंगा


Shilpa Shetty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THESHILPASHETTY
शिल्पा शेट्टी।

शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पिछले कुछ महीनों से लगातार 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस केस के चलते अभिनेत्री और उनके पति कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं और दोनों की विदेश यात्रा पर भी रोक लग चुकी है। मुंबई के एक व्यवसायी ने शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इस मामले के चलते मुंबई पुलिस ने शिल्पा और राज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जिसके चलते दोनों की विदेश यात्रा पर भी रोक लग चुकी है। शिल्पा ने इस लुकआउट नोटिस को रद्द कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर रिमार्क करते हुए आज कोर्ट ने एक्ट्रेस के सामने एक शर्त रखी है। कोर्ट का शिल्पा शेट्टी से कहना है कि अगर उन्हें विदेश जाना है तो पहले उन्हें अप्रूवर बनना होगा।

यूट्यूब इवेंट के लिए विदेश जाना चाहती हैं शिल्पा

मुंबई पुलिस द्वारा जारी इस लुकआउट सर्कुलर के चलते पहले ही शिल्पा और राज कुंद्रा की फुकेट वेकेशन पर पानी फिर चुका है। दोनों 2 से 5 अक्टूबर के लिए फैमिली वेकेशन पर फुकेट जाना चाहते थे, लेकिन कोर्ट ने उनकी ये याचिका खारिज कर दी। अब अभिनेत्री एक यूट्यूब इवेंट के सिलसिले में विदेश जाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए लुकआउट सर्कुलर रद्द करने की मांग की थी। ऐसे में कोर्ट का कहना है कि शिल्पा को पहले अप्रूवर बनना होगा, इसके बाद ही उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति दी जा सकेगी।

अप्रूवर बनिए, तब विदेश जाने मिलेगा- कोर्ट

आपको बता दें कि 60 करोड़ के कथित धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को आरोपी बनाया है। इसी मामले में अभिनेत्री और  उनके पति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। इस बीच अब, शिल्पा शेट्टी को यूट्यूब के एक इवेंट के लिए विदेश जाना है जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर LOC रद्द करने की मांग की थी। इसके पहले की सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि पहले उन्हें 60 करोड़ देना होगा, इसके बाद सुनेंगे। अब आज कोर्ट ने कहा कि अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो उन्हें अप्रूवर बनना होगा।

क्या है मामला?

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ अगस्त 2025 में बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दीपक का आरोप है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उनसे बिजनेस के सिलसिले में 2015 से 2023 के बीच 60 करोड़ की राशि ली, लेकिन इसका इस्तेमाल बिजनेस में करने की जगह पर्सनल खर्चों पर किया गया। कोठारी का कहना है कि उन्होंने कई बार शिल्पा और राज से ये पैसे वापस मांगे, लेकिन अब तक उन्हें ये पैसे वापस नहीं मिले हैं।

ये भी पढ़िएः अमिताभ बच्चन पर भी चढ़ा ‘लबूबू’ फीवर, कार में लगी गुड़िया की फैंस को दिखाई झलक, डैशबोर्ड पर टिकी लोगों की निगाह

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के साथ मंदिर के बाहर बदतमीजी, शख्स ने खुलेआम की छेड़छाड़, खूब पड़े थप्पड़

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *