
अमिताभ बच्चन ने कार में लगाई लबूबू डॉल
पिछले दिनों आम से लेकर खास लोगों तक के बीच में लबूबू डॉल का फीवर देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ यही गुड़िया छाई थी। खुशी कपूर से लेकर उर्वशी रौतेला और यहां तक कि कई इंटरनेशनल स्टार भी इस डॉल को फ्लॉन्ट करते दिखे। अब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पर भी लबूबू डॉल का खुमार चढ़ चुका है। जी हां, बिग बी ने भी ये डॉल खरीदी है और फैंस के साथ भी इस डॉल की झलक शेयर की है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की नजर उनके डैश बोर्ड पर टिक गई।
बिग बी की कार में लबूबू
बीते दिनों लबूबू डॉल काफी ट्रेंड में थी। कई सेलेब्स ने ये डॉल खरीदी और सोशल मीडिया पर इसकी झलक साझा की। अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर ट्रेंड फॉलो करते हैं। अब बिग बी ने भी अन्य सेलेब्स की तरह लबूबू डॉल खरीदी है और इसे अपनी कार में लगाकर इसे फ्लॉन्ट करते नजर आए। उन्होंने अपनी कार में लगी लबूबू का वीडियो शेयर किया और कहा- ‘भाईयों और बहनों, मैं लबूबू दिखा रहा हूं, जो अब मेरी कार में है। कल मिलता हूं लबूबू। बाय।’ इसके साथ उन्होंने लबूबू का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।
डैशबोर्ड पर टिकी फैंस की निगाहें
बिग बी तो अपने वीडियो में लबूबू फ्लॉन्ट करते नजर आए, लेकिन फैंस कि नजर उनकी कार के डैशबोर्ड पर टिक गईं, जिससे पता चलता है कि बिग बी हनुमान चालीसा सुन रहे थे। हालांकि, इसे बीच में ही रोक दिया गया। मगर स्क्रीन पर बजरंगबली की तस्वीर जरूर दिखाई दी, जिसे देखने के बाद फैंस ने लबूबू को लेकर मजेदार कमेंट किए। एक यूजर लिखता है- ‘सर लबूबू के साथ हनुमान चालीसा सुनना जरूरी है।’ एक और लिखता है- ‘शुक्र है कि हनुमान चालीसा है, कोई टेंशन वाली बात नहीं है।’ वहीं एक लिखता है- ‘सर ये गुड़िया सही नहीं है, इसे फेंक दीजिए।’
लबूबू डॉल का ट्रेंड
दरअसल, कुछ महीने पहले इस मिनी डॉल का ट्रेंड शुरू हुआ था। कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस मिनी डॉल को अपने बैग में लटकाए नजर आए थे। इसके बाद ये लबूबू डॉल इतनी पॉपुलर हो गई कि सोशल मीडिया पर हर तरफ बस इसी डॉल के वीडियो और अनबॉक्सिंग देखने को मिल रहे थे। खुशी कपूर से लेकर भारती सिंह जैसे सेलेब्स भी इस डॉल को फ्लॉन्ट करते दिखे, लेकिन बाद में ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई कि ये डॉल अपने साथ नेगेटिव एनर्जी लेकर आती है। इन बातों को सुनने के बाद भारती सिंह ने एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह लबूबू डॉल को आग लगाती नजर आई थीं।
ये भी पढ़ेंः ‘1 लाख झूठे मरे होंगे तब…’ तान्या मित्तल से इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट को है ‘नफरत’, बोलीं- उसका घर देखना है
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के साथ मंदिर के बाहर बदतमीजी, शख्स ने खुलेआम की छेड़छाड़, खूब पड़े थप्पड़