
ऋतिक रोशन।
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी अब पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिनेता ने अपनी छवि और व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनकी अनुमति के बिना उनकी तस्वीरें, नाम और वीडियो इस्तेमाल ना किए जाएं। ऋतिक रोशन से पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, नागार्जुन और सुनील शेट्टी सहित कुछ अन्य स्टार भी ये याचिका दाखिल कर चुके हैं।
पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के लिए किया कोर्ट का रुख
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाते हैं और बॉलीवुड के सबसे आकर्षक अभिनेताओं में गिने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी आवाज और अंदाज को मिमिक करते हुए लोग वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के तहत कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट उनकी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना प्रसारित कर रहे हैं। अभिनेता का कहना है कि इस तरह के कंटेंट से उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है और उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है।
ये सितारे भी कर चुके हैं कोर्ट का रुख
बता दें, ऋतिक रोशन से पहले भी कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलिब्रिटी इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। इन स्टार्स में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, करण जौहर, नागार्जुन जैसे सेलिब्रिटीज के नाम शुमार हैं। हाल ही में सिंगर कुमार सानू ने भी पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने अपने नाम, आवाज और गायन शैली के अधिकारों की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी।
क्या है पर्सनालिटी राइट?
पर्सनैलिटी राइट्स की बात करें तो किसी भी व्यक्ति की तस्वीरें, वीडियो, आवाज, नाम, हस्ताक्षर या फिर स्टाइल जैसी पहचान को बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल करने से बचाचे हैं। अदालतों में इन्हें गोपनीयता, मानहानी और प्रचार अधिकारों से जोड़कर सुरक्षा प्रदान की जाती है। भारत में पर्सनैलिटी राइट से जुड़े कई एक्ट हैं। कॉपीराइट एक्टर 1957 सेलिब्रिटीज को अपनी परफॉर्मेंस पर एक्सक्लूसिव और नैतिक अधिकार देता है। वहीं ट्रेड मार्क्स एक्ट 1999 के तहत नाम, साइन, टैगलाइन और कैचफ्रेज को ट्रेडमार्क कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः ‘अप्रूवर बनिए तब…’ LOC रद्द करने की याचिका पर शिल्पा शेट्टी के आगे कोर्ट ने रखी शर्त, विदेश जाने में लगा अड़ंगा