खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं शोले के ‘सांभा’ की बेटियां, लगती हैं बेहद हसीन, क्या करती हैं मंजरी और विनती?


Mac Mohan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VINATIMAK
मैक मोहन।

रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के डायलॉग से लेकर किरदार तक, आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। शोले में जय-वीरू बनकर जहां अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र छाए तो वहीं गब्बर बनकर अमजद खान भी छा गए। शोले के ‘सांभा’ को भी खूब पसंद किया गया। इस क्लासिक कल्ट में सांभा का किरदार बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मैक मोहन ने निभाया था, जिनका असली नाम मोहन मकीजानी था। क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई आए मैक मोहन की किस्मत उन्हें अभिनय की दुनिया तक खींच लाई और अब उनकी बेटी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं। इन दिनों मैक मोहन की बेटियों विनती और मंजरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया करियर

मैक मोहन ने अपने करियर की शुरुआत 60 के दशक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी।  इसके बाद उन्होंने अभिनय में भी हाथ आजमाया और शोले का सांभा बनकर खूब लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने शोले के अलावा सत्ते पे सत्ता, जंजीर, खून पसीना, शान, कर्ज और डॉन जैसे फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से सबको इंप्रेस करने में सफल रहे। लेकिन, 2010 में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमशा के लिए अलविदा कह दिया। मैक मोहन आखिरी बार ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ में नजर आए थे। 

क्या करती हैं मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी?

मैक मोहन ने 1986 में मिनी से शादी की थी। मैक मोहन और मिनी के तीन बच्चे, दो बेटियां और 1 बेटा हुआ। बेटियों के नाम मंजरी और विनती हैं, जबकि बेटे का नाम विक्रांत है। मैक मोहन की दोनों बेटियां मंजरी और विनती अब फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। मंजरी पेशे से राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने हिंदी के साथ-साथ अमेरिकी फिल्में भी बनाई हैं। उन्हें ‘स्पिन’ और ‘स्केटर गर्ल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। मंजरी की फइल्म स्पिन, एमी अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है।

छोटी बेटी भी विनती भी हैं बेहद मशहूर

मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी ही नहीं, बल्कि छोटी बेटी विनती भी फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम हैं। विनती शाहरुख खान की ‘माई नेम इज खान’ में अहम किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह स्केटर गर्ल और द कॉर्नर टेबल में भी बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह अपने पिता मैक मोहन के नाम पर प्रोडक्शन हाउस, मैक प्रोडक्शन्स का भी काम संभालती हैं। विरनती एक फाउंडेशन भी चलाती हैं और उन्हें पेंटिंग का भी बेहद शौक है।

ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी उठाया बड़ा कदम, पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के लिए दायर की याचिका

‘अप्रूवर बनिए तब…’ LOC रद्द करने की याचिका पर शिल्पा शेट्टी के आगे कोर्ट ने रखी शर्त, विदेश जाने में लगा अड़ंगा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *