जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, LoC पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम


सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। कल रात शुरू हुए अभियान के दौरान संयुक्त बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इससे पहले माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद गोलीबारी हुई थी। इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान और तलाशी अभियान जारी है।   

इलाके में तलाशी अभियान जारी

सूत्रों के अनुसार, जवानों ने घुसपैठ की आशंका वाली गतिविधि देखी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर कुछ राउंड फायरिंग की गई। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि कोई घुसपैठ न हो।  

नियंत्रण रेखा पर सेना ने बढ़ाई चौकसी 

वहीं, बीएसएफ ने सर्दियों से पहले जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है, क्योंकि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ने की आशंका है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकवादी घाटी में घुसपैठ करने के लिए सीमा पार विभिन्न लांच पैडों पर इंतजार कर रहे हैं।

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस.खंडारे ने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने अपने जवानों और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, ‘‘सटीक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन हमारे पास जो रिपोर्ट है उसके अनुसार, हमारा पड़ोसी देश आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार कुछ लॉन्च पैड बना रहा है। 

 कठुआ में पुराना मोर्टार गोला निष्क्रिय किया गया 

वहीं, कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक पुराने मोर्टार गोले का पता लगाकर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह गोला स्थानीय निवासियों से मिली सूचना के आधार पर रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर के करोल मथुरा सीमावर्ती गांव में एक खेत में बरामद किया गया।  


 

(भाषा इनपुट के साथ)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *