
टाइम मैगजीन के कवर पर छपी ट्रंप की तस्वीर।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों इजरायल पहुंचे थे। यहां शांति समझौते के तहत हमास ने इजरायल के बंधकों को लौटाया। दूसरी तरफ इजरायल ने भी गाजा पर हमला रोक दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के इन प्रयासों के बाद टाइम मैगजीन ने एक स्टोरी पब्लिश की। हालांकि टाइम मैगजीन के कवर पर ट्रंप की एक तस्वीर लगाई गई थी, जिस पर राष्ट्रपति ने आपत्ति जताई है। टाइम मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप पर बेस्ड यह कवर स्टोरी ‘His Triumph’ शीर्षक से पब्लिश की। इसमें गाजा युद्ध विराम और इजरायल-हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि बताया गया।
ट्रंप ने निकाली भड़ास
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “टाइम मैगजीन ने मेरे बारे में एक अच्छी स्टोरी लिखी थी, लेकिन ये तस्वीर अब तक की सबसे खराब तस्वीर हो सकती है। उन्होंने मेरे बाल “गायब” कर दिए, और फिर मेरे सिर के ऊपर कुछ तैरता हुआ दिखा जो तैरते हुए मुकुट जैसा लग रहा था, लेकिन बेहद छोटा था। वाकई अजीब! मुझे नीचे से तस्वीरें लेना कभी पसंद नहीं था, लेकिन ये तस्वीर बेहद खराब है, और इसकी आलोचना होनी ही चाहिए। ये लोग क्या कर रहे हैं, और क्यों?”
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर निकाली भड़ास।
इजरायली संसद में बोले ट्रंप
बता दें कि ट्रंप ने इजरायल दौरे पर वहां की संसद नेसेट में कहा, “अब से आने वाली पीढ़ियां इसे उस क्षण के रूप में याद करेंगी जब सब कुछ बदलना शुरू हुआ।” इजरायली संसद ने भी ट्रंप का एक नायक के रूप में स्वागत किया गया। ट्रंप ने कहा, “इजराइल ने हमारी मदद से हथियारों के बल पर वह सब कुछ हासिल कर लिया है जो वह कर सकता था। आप जीत गए हैं। मेरा मतलब है, आप जीत गए हैं। अब समय आ गया है कि युद्ध के मैदान में आतंकवादियों के खिलाफ इस जीत को पूरे पश्चिम एशिया के लिए शांति और समृद्धि के अंतिम पुरस्कार में बदला जाए।”
फिलिस्तीनियों को दी सलाह
इस दौरान ट्रंप ने फिलिस्तीनियों से “आतंक और हिंसा के रास्ते को हमेशा के लिए त्यागने” का आग्रह करते हुए संघर्ष के दौरान तबाह हो चुके गाजा के पुनर्निर्माण में मदद का वादा किया। ट्रंप ने कहा, “अत्यधिक पीड़ा, मृत्यु और कठिनाई के बाद, अब समय आ गया है कि इजरायल को तोड़ने की कोशिश करने के बजाय अपने लोगों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाए।” ट्रंप ईरान के प्रति भी नरमी भरा संकेत देते दिखे, जहां उन्होंने इस वर्ष के शुरू में इजरायल के साथ हुए संक्षिप्त युद्ध के दौरान तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी की थी। उन्होंने कहाकि “मित्रता और सहयोग का हाथ हमेशा खुला है”।
यह भी पढ़ें-
चुपके-चुपके यह बहुत बड़ा काम कर रहा है चीन, समुद्र में और भी बढ़ जाएगी उसकी ताकत
जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात से पहले रूस ने यूक्रेन में किया घातक हमला, अस्पताल को बनाया निशाना