दीपक तिजोरी संग था किसिंग सीन, लेकिन डांसर ने किया मना, फिर आगे आईं फराह खान और जो हुआ वो सुनकर लगा 440 वोल्ट झटका


farah khan deepak tijori- India TV Hindi
Image Source : FARAH KHAN VLOG, STILL FROM MOVIE
फराह खान, दीपक तिजोरी और पूजा बेदी।

फराह खान हाल ही में मशहूर गायक शान के घर पहुंचीं, जहां उनकी एक साधारण मुलाकात यादों की एक खूबसूरत यात्रा में बदल गई। इस अनौपचारिक गेट-टुगेदर में दोनों ने अपने करियर की शुरुआत, संघर्ष और खासतौर पर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया, जो दोनों के लिए ही एक अहम मोड़ साबित हुई थी। बातचीत की शुरुआत फराह ने करते हुए कहा, ‘शान की पहली फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ ही थी।’ इस पर शान मुस्कुराते हुए बोले, ‘हां, मैं उस समय सेट पर सैक्सोफोन लेकर पहुंचा था!’ फराह ने हंसते हुए कहा, ‘और मैं उस वक्त एक जूनियर डांसर थी।’

क्यों फराह ने किया किस?

फराह ने बताया कि उस वक्त वह बतौर सहायक निर्देशक काम कर रही थीं, लेकिन जब शूटिंग के दौरान डांसर्स की कमी हो जाती तो उन्हें कोरियोग्राफी में भी मदद करनी पड़ती थी। फराह ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘जब भी कोई डांसर शूट पर नहीं आता था, तो मुझे ही कैमरे के सामने ला दिया जाता था।’। उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी साझा किया, ‘एक सीन था जिसमें दीपक तिजोरी को एक लड़की के गाल पर किस करना था। लेकिन जिस डांसर को यह शॉट करना था, उसने मना कर दिया। तब डायरेक्टर ने मुझे भेज दिया। और मैंने वह सीन कर लिया।’

दोनों ने किया अनुभव साझा

शान ने अपनी भूमिका को याद करते हुए बताया, ‘मैंने फिल्म की शूटिंग चार दिन तक की थी, लेकिन फाइनल फिल्म में मैं मुश्किल से ही दिखाई दिया। मैं कुछ गानों में एक-दो शॉट्स में नजर आता हूं बस।’ फराह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह जतिन का गाना था, मैं ही उसे कोरियोग्राफ कर रही थी। उस समय बजट इतना कम था कि उन्होंने जतिन को भी गाने में डाल दिया!’ बातचीत के दौरान शान ने अपनी फीस का भी खुलासा किया।

फिल्म के लिए मिली थी कितनी फीस?

उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मुझे चार दिन के लिए 150 रुपये प्रतिदिन मिले थे, जबकि बाकी लोगों को सिर्फ 75 रुपये मिलते थे।’ फराह ने चौंकते हुए कहा, ‘तुम्हें पैसे मिले? मुझे तो कुछ भी नहीं मिला!’ हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा, ‘लेकिन जो अनुभव और आत्मविश्वास उस फिल्म से मिला, वो किसी भी पेमेंट से कहीं ज़्यादा कीमती था। ‘जो जीता वही सिकंदर’ ने मेरी जिंदगी बदल दी।’ फराह और शान की बातचीत ने बताया कि किस तरह छोटे-छोटे मौके भी करियर की दिशा बदल सकते हैं। फिल्म में आमिर खान, पूजा बेदी, आयशा जुल्का और मामिक सिंह जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर से सिर्फ 9 महीने छोटा है ये भतीजा, कहलाता है कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा लाडला

सिर्फ दया भाभी और सुंदर ही नहीं, इन ‘तारक मेहता’ एक्टर्स का भी है खून का रिश्ता, कोई भाई-बहन तो कोई बाप-बेटी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *