बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के साथ मंदिर के बाहर बदतमीजी, शख्स ने खुलेआम की छेड़छाड़, खूब पड़े थप्पड़


Edin Rose- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ITSEDINROSE
एडिन रोज के साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़।

बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बताती नजर आईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह सुबह 7 बजे मंदिर गई थीं, जहां उनके साथ एक शख्स ने छेड़छाड़ की। एडिन इस वीडियो में सूट में नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि वह फुली कवर्ड कपड़ों में मंदिर गई थीं, इसके बाद भी एक आदमी ने उनके साथ छेड़छाड़ की।

एडिन ने शेयर किया घटना का वीडियो

एडिन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं- ‘दिल्ली के साथ ये सबसे बड़ी समस्या है। मैं फुली कवर्ड थी और एक मंदिर के बाहर खड़ी थी। इस शख्स ने (कैमरे में एक शख्स की ओर इशारा करते हुए) मेरे ऊपर तीन बार गिरा और मुझे गलत तरीके से छुआ और इस दौरान गाने गाते रहा।’

मंदिर में शख्स ने एडिन रोज के साथ की छेड़छाड़

एडिन आगे कहती हैं- ‘उसने मुझे पहचाना ही नहीं। मेरे आस-पास कुछ फैंस भी थे, जो मेरे साथ सेल्फी ले रहे थे। उन्होंने ये पूरी घटना कैमरे में कैद कर ली। मेरा मन कर रहा है कि मैं उसके मुंह पर जोरदार मुक्का मारूं। लेकिन, मैं बस सम्मान बनाए रखूंगी।’ इसके बाद एडिन मंदिर के एक शख्स से मदद मांगती नजर आती हैं और उसे अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बताती हैं।

फोटोग्राफर ने शख्स को मारे थप्पड़

इसके बाद जब एडिन का फोटोग्राफर आता है और वह उसे इस पूरी घटना के बारे में बताती हैं तो वो उस शख्स को कई थप्पड़ जड़ता है। इसके बाद वो शख्स भी अपनी गलती मान लेता है और कहता है – ‘मारो, मैंने गलती की है।’ अब एडिन के फैंस भी इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं और उनके साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ओएमजी! एडिन आपको भी एक रख के लगाना चाहिए था, ताकि पता चलए इन 2 कौड़ी के आदमियों को। स्टे स्ट्रॉन्ग।’ एक अन्य ने लिखा- ‘फैक्ट तो ये है कि उन्हें इस वीडियो की शुरुआत ये बताते हुए करनी पड़ी की उन्होंने क्या पहना था। ये हमारी सोसाइटी के बारे में बहुत कुछ बताता है।’ एक और यूजर लिखता है- ‘छी यार। मतलब महिलाएं इस देश में कब सेफ फील करेंगी?’

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की बहन आजमाएंगी किस्मत, इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव, भाई को याद कर हुईं भावुक

सबको हंसाने वाले फेमस एक्टर की मौत, शूटिंग के बीच आया हार्ट अटैक, KGF स्टार संग किया था यादगार काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *