बिहार चुनाव 2025: AAP ने जारी की 48 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 59 सीटों पर उतारे प्रत्याशी


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI)
प्रतीकात्मक फोटो

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने मंगलवार को 48 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 48 उम्मीदवारों की यह दूसरी सूची जारी होने के साथ ही, आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम

इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें बेगूसराय विधानसभा सीट से मीरा सिंह, कुशेश्वर सीट से योगी चौपाल, तरैया सीट से अमित कुमार सिंह, कस्बा सीट से भानु भारतीय, बेनीपट्टी सीट से शुभदा यादव, फुलवारी सीट से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर सीट से डॉ पंकज कुमार, किशनगंज सीट से अशरफ आलम, परिहार सीट से अखिलेश नारायण ठाकुर, गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह और बक्सर विधानसभा सीट से धर्मराज सिंह का नाम घोषित किया गया है।

दो चरणों में चुनाव होंगे संपन्न

बता दें कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है। ऐसे में चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव से जुड़ी तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों के तहत मतदान संपन्न कराने का ऐलान किया है। पहले चरण के तहत 06 नवंबर जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को बिहार में मतदान कराया जाना है। इसके अलावा ,14 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

बिहार चुनाव 2025: NDA के घटक दलों ने बांट लीं अपनी-अपनी सीटें, जानें कब होगा महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान

जैसलमेर में बड़ा हादसा, चलती बस में आग लगने से 20 की मौत, कई घायल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *