भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ ड्रॉ, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने किया हाई-फाइव


IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : X@MEDIA_SAI
भारत बनाम पाकिस्तान

मलेशिया में खेले जा रहे सुल्तान जोहोर हॉकी कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाई-फाइव किया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। तभी से ‘हैंडशेक विवाद’ चर्चा में रहा है। यही सिलसिला महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी जारी रहा।

पीएचएफ के अधिकारी ने मैच से पहले जारी किए थे निर्देश

सुल्तान जोहोर कप में भी ऐसा लग रहा था कि भारत के प्लेयर्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं करेंगे। ऐसे में मुकाबला शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को हाई-फाइव दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था कि ‘नो-हैंडशेक’ जैसी स्थिति के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी पहले से तैयार रहें। पीएचएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को नो हैंडशेक के लिए चेताया गया था। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों से कहा गया कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं तो उन्हें अनदेखा कर देना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए। उन्हें खेल के दौरान किसी भी तरह के भावनात्मक टकराव से बचने के लिए भी कहा गया।

क्रिकेट एशिया कप से शुरू हुआ था हैंडशेक विवाद

हैंडशेक विवाद तब शुरू हुआ जब 14 सितंबर को क्रिकेट एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया था। उस मैच से पहले टॉस के समय टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया था। वहीं मैच को जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने नहीं आए और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा तक बंद कर लिया था। उसके बाद सुपर-4 और एशिया कप फाइनल मैच में भी भारतीय टीम ने ‘नो हैंडशेक’ की नीति अपनाई थी।

कुछ ऐसा रहा भारत-पाकिस्तान मैच का हाल

इस मैच की बात करे तो हाफ टाइम तक पाकिस्तान की टीम 0-1 से आगे चल रही थी। भारतीय टीम पहले हाफ में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने एक वक्त 0-2 की बढ़त ले ली थी। लेकिन उसके बाद भारत ने आखिरी के 5 मिनट तक स्कोर को 3-2 कर दिया था। मगर अंतिम 5 मिनट में पाकिस्तान के लिए सुफियान खान ने गोल करके स्कोर को 3-3 से बराबर किया और मुकाबला टाई हो गया। भारत के लिए अरई जीत सिंह ने पहला गोल करके टीम का खाता खोला। उसके बाद सौरभ आनंद कुशवाहा ने दूसरा गोल दागा और स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना, कहा- सेलेक्टर्स को फिटनेस अपडेट देना मेरा काम नहीं

Ranji Trophy 2025-26: मुंबई को लगा बड़ा झटका, एशिया कप विनर खिलाड़ी हुआ बाहर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *