शाही परिवार की राजकुमारी थी हॉकी प्लेयर, फिर बनी शाहरुख खान की हीरोइन, स्टार क्रिकेटर से शादी कर बॉलीवुड से फेरा मुंह, अब 8 साल बाद पूरी हुई ख्वाहिश


Sagarika ghatge, zaheer khan- India TV Hindi
Image Source : SAGARIKA GHATGE INSTAGRAM
बेटे के साथ जहीर खान और सागरिका।

फिल्मों में सफलता मिलना किस्मत की बात होती है। कई बार प्रतिभा के बावजूद सितारे अपनी पहचान बनाने में मुश्किलों का सामना करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शाही परिवार से आती हैं और अपनी अदाओं से सबका दिल जीत चुकी हैं। उनकी पहली ही फिल्म शाहरुख खान के साथ आई थी, जिससे उन्हें खूब पहचान मिली। अभिनय और खूबसूरती दोनों की तारीफ हुई, लेकिन इसके बावजूद उन्हें वो काम नहीं मिला जिसकी वे उम्मीद करती थीं। इसी बीच उनकी जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आया जब वे एक स्टार क्रिकेटर के प्यार में पड़ गईं। उनका रोमांस सुर्खियों में रहा और बाद में वे क्रिकेटर की पत्नी बनीं। अब लंबे इंतजार के बाद वे मां भी बनी हैं।

कौन है ये हसीना?

असल में यह खूबसूरत एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘चक दे इंडिया’ फिल्म की मशहूर सागरिका घाटगे हैं। सागरिका ने इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया था और अपने अभिनय से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। रियल लाइफ में भी सागरिका राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी रह चुकी हैं, जिसके कारण उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। खेल की अच्छी समझ के साथ उनका अभिनय भी काबिलेतारीफ रहा।

शाही परिवार की लड़की बनी जहीर की पत्नी

सागरिका का जन्म शाही परिवार में हुआ है। उनके पिता विजयसिंह घाटगे कागल के शाही परिवार के राजा हैं। साल 2017 में सागरिका ने स्टार क्रिकेटर जहीर खान से शादी की, जो काफी चर्चित रही। लंबे समय तक दोनों का रिश्ता रहा और फिर शादी के बंधन में बंधे। शादी से पहले दोनों की पहली सार्वजनिक बार एक साथ मौजूदगी युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में देखी गई थी, जहां से उनकी लव स्टोरी चर्चित हुई। शादी के बाद भी सागरिका ने फिल्मों की बजाय अपने निजी जीवन को प्राथमिकता दी।

मां बनीं एक्ट्रेस

शादी के आठ साल बाद सागरिका मां बनी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम फतेहसिन खान रखा गया है। चूंकि उनकी प्रेग्नेंसी की कोई खबर सामने नहीं आई, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बेबी सेरोगेसी के जरिए आया है, हालांकि इस बारे में अभी तक सागरिका ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अपने फिल्मी करियर की बात करें तो सागरिका ने ‘मिले न मिले हम’, ‘फॉक्स’, ‘रश’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है। उनकी आखिरी फिल्म ‘इरादा’ 2017 में रिलीज़ हुई थी। लंबे ब्रेक के बाद सागरिका ने 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी की और वो ‘फुटफेरी’ में नजर आईं, लेकिन ये वापसी भी कुछ खास नहीं रही।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर से सिर्फ 9 महीने छोटा है ये भतीजा, कहलाता है कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा लाडला

सिर्फ दया भाभी और सुंदर ही नहीं, इन ‘तारक मेहता’ एक्टर्स का भी है खून का रिश्ता, कोई भाई-बहन तो कोई बाप-बेटी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *