
राजीव सेन और बेटी जियाना के साथ चारु असोपा।
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी डेली सोप में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली चारु 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन 2023 में दोनों का एक तलाक हो गया। एक्स कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम जियाना है। हालांकि, राजीव से अलग होने के बाद भी अक्सर उन्हें अपने एक्स हसबैंड के साथ देखा जाता है। पिछले दिनों दोनों ने साथ में गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं। इसके बाद दोनों बेटी जियाना के साथ वेकेशन पर भी निकले। ऐसे में फैंस लगातार उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या तलाक के बाद वह फिर अपने एक्स हसबैंड से जुड़ गई हैं। इस पर अब चारु ने खुद प्रतिक्रिया दी है।
चारु असोपा ने तोड़ी चुप्पी
चारु असोपा ने एक्स हसबैंड राजीव सेन से अपने रिश्ते अपनी चुप्पी तोड़ी है और अक्सर उनके साथ नजर आने की वजह का भी खुलासा किया है। चारु असोपा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया चैनल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सभी अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश करती दिखीं। उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि वह, राजीव और उनकी बेटी ज़ियाना बेहद खुश हैं और एक-दूसरे के संपर्क में हैं। अभिनेत्री आगे कहती हैं कि लोगों को गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए क्योंकि अब उनके बीच किसी तरह की निगेटिविटी नहीं है।
रिश्ते पर ‘नो कमेंट’: चारु असोपा
वीडियो में चारु कहती हैं, ‘हर कोई अपनी जिंदगी के फैसले परिस्थितियों के आधार पर लेते हैं। जिंदगी हमेशा वैसी नहीं चलती जैसा वह सोचते हैं। मुझे अपनी और अपनी बेटी की भलाई के लिए सही फैसला लेना था।’ चारु पिछले दिनों एक्स हसबैंड राजीव के साथ बैंकॉक वेकेशन पर भी गई थीं। इसके अलावा कोलकाता और बीकानेर में भी इन्हें साथ देखा गया। इस पर रिएक्ट करते हुए चारु कहती हैं कि अब वह और राजीव एक-दूसरे से नाराज नहीं हैं, बल्कि अब दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा सहज हैं। चारु ने अपने और राजीव के साथ होने पर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि ‘लोगों को दूसरों के परिवारों पर कम और अपने परिवारों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।’
मैं अपने दिल की सुनती हूं, लोगों की सोच की नहीं: चारु असोपा
चारु अपने वीडियो में आगे ये भी कहती हैं कि अगर लोग उनकी हर बात से परेशान होते हैं, तो उन्हें एक लिस्ट बना लेनी चाहिए कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। अभिनेत्री कहती हैं कि वह अपनी जिंदगी को दूसरों की उम्मीदों पर नहीं, बल्कि अपनी खुशी के आधार पर जीना चाहती हैं। चारु ने आगे कहा, “मैं अपने फैसलों की जिम्मेदारी खुद लेती हूं। मैं वही करूंगी जो मेरे लिए सही है। जिंदगी बहुत छोटी है, इसे निगेटिव सोच में बर्बाद नहीं किया जा सकता। मुझे ये सोचकर अपने फैसले लेने होंगे कि मेरे और मेरी बच्ची के लिए क्या सही होगा।”
रिश्ते की नई शुरुआत या सिर्फ दोस्ती?
बता दें, चारु और राजीव की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही उनके बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि 2023 में उनका तलाक हो गया। उन्होंने एक-दूसरे पर एक्स्ट्रा मेरिटल से लेकर न्य कई तरह के आरोप लगाए, लेकिन अब लगता है कि समय के साथ उनका रिश्ता एक नई दिशा में बढ़ रहा है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। हालांकि, दोनों का रिश्ता फिर से प्यार में बदलेगा या सिर्फ अपनी बेटी जियाना की खातिर साथ आए हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी उठाया बड़ा कदम, पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के लिए दायर की याचिका