
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 में सोमवार को नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई और नीलम गिरि, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और मालती चाहर इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। यानी इस हफ्ते इन चार सदस्यों में से किसी एक का बिग बॉस का सफर खत्म होने वाला है। दूसरी तरफ मंगलवार को भी घर में खूब उठापटक देखने को मिली। मंगलवार को बिग बॉस 19 हाउस में एक टेडी डीयर आया, जो अपने साथ राशन टास्क लेकर आया। इस राशन टास्क के दौरान क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने एक बार फिर हंगामा बरपा दिया। दूसरी तरफ इस बार का कैप्टेंसी टास्क भी खतरे में है।
गौरव खन्ना का अमाल पर फूटा गुस्सा
बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन टास्क होता है, जिसमें अमाल मलिक, गौरव खन्ना को नॉमिनेट करते हैं। इस पर गौरव भड़क उठते हैं और अमाल पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने बिना किसी कारण के उन्हें तीसरी बार नॉमिनेट किया है। तान्या और नीलम में भी बातचीत बंद है और नीलम, मालती से अपने मन की बात कर रही हैं। नीलम बताती हैं कि उन्हें कुनिका सदानंद ने नॉमिनेट किया है और कहा कि इस घर से चली जाओ।
अभिषेक ने अमाल को दी धमकी
नॉमिनेशन टाक्स के दौरान अमाल ने पानीपुरी खिलाने के बहाने उनका गाल छूते हुए उन्हें झगड़े के लिए उकसाया और अभिषेक भी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा दोबारा करते हैं तो अच्छा नहीं होगा। वहीं अशनूर प्रणित से गौरव के बारे में शिकायत करती हैं। इसी बीच घर में टेडी डियर आता है और अपने साथ राशन टास्क लाया है। टेडी को जमीन छूना पसंद नहीं है। घरवालों को बारी-बारी से इसे पकड़ना है और अगर गलती से ये किसी चीज को छूता है तो राशन में कटौती होती है। इसी टास्क के दौरान मालती गुस्से में टेडी डियर को जमीन पर फेंक देती हैं, जिससे घर का राशन खतरे में पड़ जाता है और मालती की इस हरकत से सारे घरवाले नाराज हो जाते हैं।
मालती के कारण घर का राशन हुआ छूमंतर
मालती कहती हैं- ‘मैं चाहती हूं घर का राशन आधा हो जाए।’ इस पर शहबाज कहते हैं- ऐसा कौन कहता है कि राशन आधा हो जाए? इसके बाद मालती टेडी को किचन की स्लेब से टच कर देती हैं, जिस पर नेहल कहती हैं कि टेडी टच हुआ है इसलिए वह चालान काट रही हैं। मालती कहती हैं- काटो ना चालान। जवाब में नेहल कहती हैं कि मालती इस टास्क को बहुत हल्के में ले रही हैं। इस पर मालती कहती हैं कि अगर उन पर कोई चिल्लाया तो वह टेडी गिरा देंगी। नेहल कहती हैं- चिल्लाऊंगी। इतने में मालती पूरा टेडी जमीन पर गिरा देती हैं और पूरा घर उनसे अपसेट हो जाता है।
कैप्टेंसी टास्क भी रद्द
राशन टास्क के बाद घर में कैप्टेंसी टास्क होता है और बिग बॉस इसे रद्द कर देते हैं। दरअसल, हर सीजन में कंटेस्टेंट्स को अपने घर से आई कुछ चीजें कुर्बान करनी होती हैं। इस हफ्ते कंटेक्टेंट्स को उनके घर की तरफ से चिट्ठी आई है। लेकिन, उन्हें चिट्ठी और कैप्टेंसी की दावेदारी में से किसी एक को चुनना था। अगर वह चिट्ठी दूसरे सदस्य को देते हैं तो वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएंगे।
फरहाना ने चुनी कैप्टेंसी
टास्क की शुरुआत नेहल से होती है जो अपनी कैप्टेंसी छोड़ते हुए चिट्ठी प्रणित को दे देती हैं। बसीर ने अपना लेटर मृदुल को दे दिया और खुद रेस से बाहर हो गए। गौरव खन्ना ने कुनिका को लेटर देकर खुद को दावेदारी से बाहर कर लिया। अमाल ने भी फरहाना को लेटर दिया और कैप्टेंसी कुर्बान कर दी, लेकिन फरहाना ने नीलम का लेटर नष्ट करके कैप्टेंसी की दावेदारी चुनी। चिट्ठी नहीं मिलने से नीलम इमोशनल हो गईं। इस पर गौरव ने चिट्ठी के टुकड़े इकट्ठे करके नीलम को दे दिए, जिस पर बिग बॉस भड़क गए और टास्क रद्द कर दिया।
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के साथ मंदिर के बाहर बदतमीजी, शख्स ने खुलेआम की छेड़छाड़, खूब पड़े थप्पड़