
एलिसा हीली
ICC ODI Rankings: ICC की ओर से ताजा ODI रैंकिंग जारी कर दी गई है। ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के बीच ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा अपडेट हुआ है। टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भयंकर बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलिसा हीली ने 9 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए न केवल टॉप-10 में एंट्री मारी है बल्कि सीधे चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है। एलिसा हीली ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 107 गेंदों पर 21 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 142 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन का फायदा अब उन्हें ICC रैंकिंग में मिला है। हीली की अब 700 रेटिंग हो गई है। उनसे ऊपर अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट और भारत की स्मृति मंधाना हैं।
टॉप पर स्मृति मंधाना का जलवा
स्मृति मंधाना ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। उनकी 793 रेटिंग है। इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट (746) और बेथ मूनी (718) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और अब वह 3 पायदान की छलांग लगाते हुए संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी 2 स्थान की छलांग लगाने में सफल रही। उन्होंने अब छठे स्थान पर कब्जा कर लिया है।
ताजमिन ब्रिट्स गिरी धड़ाम
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और एश्ले गार्डनर को नुकसान झेलना पड़ा है। पैरी एक स्थान नीचे लुढ़ककर 7वें नंबर पर चली गई हैं। वहीं, एश्ले गार्डनर 3 स्थान के नुकसान के बाद 8वें पायदान पर खिसक गई हैं। टॉप-10 में 9वें स्थान पर पाकिस्तान की सिदरा अमीन हैं। एक स्थान की छलांग लगाने के बाद वह यहां पहुंची है। सबसे ज्यादा नुकसान साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स को झेलना पड़ा है। ताजमिन सीधा 6 पायदान लुढ़ककर 10वें स्थान पर चली गई हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS ODI सीरीज से पहले टीम को लगा झटका, बाहर हो गए ये 2 खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को हुआ भयंकर नुकसान