
मृतक ASI संदीप कुमार
IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में एक नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले की जांच कर रहे रोहतक साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से पुलिस को एक तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला है, जिसमें ASI संदीप कुमार ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुसाइड से पहले ASI संदीप कुमार ने वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, “भाइयों मैं संदीप कुमार, आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं। सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है। आज हम और ये देश तब जागेगा जब हम सच्चाई की राह पर कुर्बान होंगे। एक भ्रष्ट पुलिस अफसर है, जिसने सदर थाना मर्डर में इसने पैसे लिए। इसने रविंद्रजीत को निकालने के लिए 50 करोड़ की डील कर रखी थी।… इनकी भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं। जो इनके खिलाफ शिकायत हुई थी उसी भ्रष्टाचार से ढककर इसने सुसाइ़ड किया है।
यहां सुनिए पूरा वीडियो-
सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज में लगाए गए आरोप
ASI संदीप कुमार ने आईपीएस वाई पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी अधिकारी बताया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास पूरन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के बहुत से सबूत मौजूद थे। संदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि पूरन कुमार ने “जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक” किया। ASI ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर था, जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा है, “मैं अपनी शहादत देकर जांच की मांग कर रहा हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।”
बता दें कि ASI संदीप कुमार की आत्महत्या आईपीएस पूरन कुमार की खुदकुशी के कुछ दिनों बाद हुई है, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले ने एक नया और गंभीर मोड़ ले लिया है। अब इन दोनों मामलों की गहन जांच की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें-