अपनी खूबसूरत जगहों और विश्व प्रसिद्ध भोजन के लिए मशहूर इटली पूरी दुनिया में सबसे आकर्षक देशों में से एक है, जहां जाना कई लोगों का सपना होता है। अगर आप भी इटली जाना चाहते हैं और वहां लंबा समय बिताना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जी हां, इटली के गोल्डन वीजा की मदद से आप वहां न सिर्फ लंबे समय तक रह सकते हैं बल्कि पढ़ाई और काम भी कर सकते हैं। इटली का गोल्डन वीजा, एक इंवेस्टर वीजा है, जो भारतीय समेत कई दूसरे देश के नागरिकों को निवेश करने पर निवास की अनुमति देता है।
साल 2017 में शुरू हुआ था गोल्डन वीजा
इटली की सरकार ने साल 2017 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए गोल्डन वीजा यानी इंवेस्टर वीजा की शुरुआत की थी। इटली का गोल्डन वीजा 2 साल के लिए वैलिड होता है, जिसे बाद में 3 साल के लिए रीन्यू भी कराया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप इटली में निवेश जारी रखते हैं तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इटली के गोल्डन वीजा के साथ आपको पूरे शेंगेन एरिया को घूमने का भी मौका मिलता है।
इंवेस्टमेंट ऑप्शन
इटली का गोल्डन वीजा पाने के लिए आपको मुख्यत: 4 तरीकों से निवेश करना होगा। पहले विकल्प में आपके पास इनोवेटिक स्टार्ट-अप का रास्ता है, जिसके लिए आपको €250,000 (लगभग ₹2.57 करोड़) निवेश करने होंगे। दूसे विकल्प में आपके पास इतालवी लिमिटेड कंपनी बनानी होगी, जिसमें आपको €500,000 (लगभग ₹5.15 करोड़) का निवेश करना होगा। तीसरे विकल्प के तहत आप इटली के सरकारी बॉन्ड में €2 मिलियन (लगभग ₹20.6 करोड़) का निवेश कर सकते हैं। चौथे विकल्प के रूप में आपको परोपकारी पहल के लिए €1 मिलियन (लगभग ₹10.3 करोड़) का दान करना होगा।
बताते चलें कि ऊपर बताई गई राशि के अलावा, आपको रेजिडेंस परमिट फीस, लीगल फीस, रीन्यूअल फीस समेत और भी कई फीस का अलग से भुगतान करना होगा।
इटली के गोल्डन वीजा के लिए कौन अप्लाई कर सकता है
- आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास अपने देश का वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए।
- आप नॉन-ईयू/ईईए/स्विस नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास इंवेस्टमेंट के लिए पर्याप्त फंड होने चाहिए।
- आपको इटली में प्रवेश करने के बाद तीन महीने के अंदर निवेश करना होगा।
- आपको अपने फंड्स के डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
- आपके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।
- आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए।
इटली के गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई करते हुए आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि ये उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो वहां निवेश करना चाहते हैं। अगर आप इटली में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए ये न सिर्फ एक अनुचित ही नहीं बल्कि काफी महंगा विकल्प भी होगा।