
अली फजल।
फिल्मी कलाकार कई बार कुछ ऐसे किरदार निभाते हैं, जो उनकी पहचान बन जाते हैं। अली फजल भी ऐसे ही अभिनेताओं में से एक हैं। ओटीटी की दुनिया की सबसे हिट सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ में अली फजल ने बाहुबली ‘मुन्ना भैया’ का किरदार निभाया और अब यही किरदार उनकी पहचान भी बन चुकी है। इस सीरीज से पहले उन्होंने कई शानदार फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इस एक सीरीज ने उनके करियर में वो भूमिका निभाई जो कोई फिल्म नहीं निभा सकी। आज अली फजल अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर हम आपको उनकी और ऋचा चड्ढा की अनूठी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प है।
दिलचस्प मोड़ पर शुरू हुई लव स्टोरी
अली फजल और ऋचा चड्ढा की लव स्टोरी एक बेहद दिलचस्प मोड़ के साथ शुरू हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी, जो 2012 में आई थी। यही फिल्म इस कपल की लव स्टोरी की नींव साबित हुई। फिल्म में अली फजल एक सिंपल और शांत कॉलेज गोइंग स्टूडेंट की भूमिका में थे तो वहीं ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन नाम की लेडी गैंगस्टर के रोल में थीं। खास बात तो ये है कि आमतौर पर जहां लड़के, लड़कियों को प्रपोज करते हैं, वहीं भोली पंजाबन यानी ऋचा ने खुद अली को प्रपोज किया था।
एक्टर की कायल हुई ‘लेडी गैंगस्टर भोली पंजाबन’
ऋचा चड्ढा ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था कि वह अली फजल को पसंद करती थीं और उन्होंने ही पहले उन्हें प्रपोज किया था। यही नहीं, ऋचा के प्रपोजल को एक्सेप्ट करने में अली फजल ने 3 महीने लगा दिए थे। तीन महीने बाद अली ने माना की वह भी ऋचा को पसंद करते हैं और आई लव यू कहते हुए अपना प्यार जाहिर किया। अली और ऋचा ने अपने रिलेशनशिप को लंबे समय तक सीक्रेट रखा और इसी के साथ दोनों का रिश्ता भी मजबूत होता गया।
शादी और फिर बेटी का जन्म
कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक करने का फैसला लिया और विक्टोरिया और अब्दुल फिल्म के प्रीमियर प वेनिस में फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे का हाथ थामे पहुंचे। अली और ऋचा का रिश्ता आखिरकार शादी के खूबसूरत मोड़ तक पहुंचा और 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अली ने ऋचा से मालदीव ट्रिप के दौरान शादी के लिए पूछा और ऋचा ने भी हामी भर दी। जुलाई 2024 में कपल ने अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम दोनों ने जुनेरा इदा फजल रखा है।
18 की उम्र में अलग हो गए थे अली फजल के माता-पिता
अली फजल फजल तब 18 साल के थे, जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। वहीं 2020 में उनकी मां की मौत हो गई। अली ने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही कॉल सेंटर में नौकरी करना शुरू कर दिया था और इस दौरान उन्हें 8 हजार मिलते थे। उन्होंने लखनऊ, देहरादून और मुंबई में रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की और मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। अली ने 2008 में इंडियन अमेरिकन फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ से फिल्मी डेब्यू किया और थ्री ईडियट्स, बॉबी जासूस, सोनाली केबल जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने फ्यूरियस 7 और डेथ ऑन द नाइल जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और वेब सीरीज मिर्जापुर के जरिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं।