ट्रंप का नया विवाद, महिला पत्रकार को लेकर कहा- ‘बस उनकी बातें सुनना अच्छा लगता है’, डार्लिंग कहकर खत्म किया सवाल


डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : PTI
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अब एक महिला पत्रकार पर उनकी टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया है और उन पर लिंगभेद के आरोप लग रहे हैं।

“बस उनकी बातें सुनना अच्छा लगता है”

व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ एक संयुक्त प्रेस कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एक महिला पत्रकार से सवाल पूछने के लिए कहा। जब पत्रकार ने चीन की लैटिन अमेरिका में बढ़ती उपस्थिति को लेकर अमेरिका की भूमिका पर एक सवाल किया, तो ट्रंप ने जवाब देने के बजाय उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस की ओर मुड़कर कहा, “मुझे बस उनकी बातें सुनना अच्छा लगता है।” इसके बाद दोनों को हंसते हुए देखा गया, और फिर ट्रंप ने वापस पत्रकार की ओर मुड़कर कहा, “बशाबाश…शाबाश…शुक्रिया, डार्लिंग।”

यह वीडियो ऑनलाइन तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रंप को आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा, “मेरा मानना है कि जब आप विषय का जवाब नहीं दे पाते, तो आप सबसे खुले तौर पर लिंगभेदी बात पर उतर आते हैं।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “वह इतने घिनौने, घिनौने और जघन्य हैं। मुझे और शब्द नहीं मिल रहे।”

इटली की PM मेलोनी को कहा ‘खूबसूरत’

इससे पहले, ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को दिए गए एक अटपटे कॉम्प्लीमेंट को लेकर भी सुर्खियां बटोरी थीं। शर्म अल-शेख में एक गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं को धन्यवाद देते समय ट्रंप ने मेलोनी की “खूबसूरती” पर जोर दिया और पूछा कि क्या वह इस तारीफ से नाराज तो नहीं हैं।

ट्रंप ने कहा, “हमारे पास एक महिला हैं, एक युवा महिला… मुझे ऐसा कहने की इजाज़त नहीं है, क्योंकि अगर आप कहते हैं कि वह एक खूबसूरत युवा महिला है, तो आमतौर पर यह आपके राजनीतिक करियर का अंत होता है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप अमेरिका में किसी महिला के बारे में ‘खूबसूरत’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके राजनीतिक करियर का अंत है, लेकिन मैं जोखिम उठाऊंगा।”

इसके बाद ट्रंप ने मेलोनी की ओर मुड़कर कहा, “आपको खूबसूरत कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है, है ना? क्योंकि आप हैं।” ट्रंप की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स बंट गए। कई लोगों ने इस पल को “शर्मनाक” करार दिया।

ये भी पढ़ें-

‘अफगान बस्ती’ पर पाकिस्तानियों ने चलाया बुलडोजर, मामला सामने आया तो पुलिस ने कही ये बात | VIDEO

हमास ने कर दिया धोखा, लौटाए गए 4 शवों में से एक बॉडी इजरायली बंधक की नहीं

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *