
बेटे, पत्नी और बहू के साथ पंकज धीर।
बीआर चोपड़ा की प्रसिद्ध टीवी सीरीज ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका के लिए प्रसिद्ध अनुभवी अभिनेता पंकज धीर का आज निधन हो गया। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने 68 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘कर्ण’ के रूप में उनके अभिनय ने उन्हें दर्शकों का अपार प्यार और सम्मान दिलाया। उनके जाने से सिर्फ उनके परिवार के बीच ही नहीं बल्कि उनके चाहने वालों के बीच भी शोक व्याप्त है। एक्टर से जुड़ा एक किस्सा आज हम आपके लिए लाए हैं, जो जाहिर करता है कि वो कितने दिलचस्प इंसान थे। ये किस्सा उनकी बहू से जुड़ा हुआ है।
पिता ने ऐसे तय किया बेटे का रिश्ता
पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर है, जो फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करते हैं। उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में थंगाबली के किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। निकितिन की एक्टिंग और कद-काठी ने उन्हें इस भूमिका में खास सफलता दिलाई। निकितिन को एक्टिंग की राह के साथ ही प्यार की राह दिखाने वाले भी उनके पिता ही थे। जी हां, निकितिन के लिए सही लाइफ पार्टनर की तलाश उनके पिता ने ही की थी। उन्होंने एक नजर में निकितिन के लिए लड़की तय कर दी थी। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृतिका सेंगर हैं, जिन्होंने ‘झांसी की रानी’ टीवी शो से पहचान बनाई।
https://www.instagram.com/p/C_dcIRnIx8z/?hl=en
कैसे तय हुआ रिश्ता?
दरअसल, निकितिन के पिता और अभिनेता पंकज धीर अपनी पहली निर्देशित फिल्म पर काम कर रहे थे, जब कृतिका ऑडिशन देने आईं। पंकज धीर को कृतिका इतनी पसंद आईं कि उन्होंने न सिर्फ फिल्म में उनके लिए लीड रोल चुना, बल्कि यह भी तय किया कि वे निकितिन के लिए भी सही साथी होंगी। उन्होंने कृतिका से इस बारे में बात की और फिर उनके माता-पिता से मिलने गए। इस तरह निकितिन और कृतिका पहली बार मिले। कृतिका ने बाद में कहा, ‘पंकज अंकल और निकितिन के साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी और धीरे-धीरे निकितिन और मैं एक-दूसरे को पसंद करने लगे।’ वहीं निकितिन ने बताया, ‘कृतिका एक पारिवारिक लड़की हैं, जिसमें वह सब कुछ है जो मैं अपनी जीवनसाथी में चाहता था, ईमानदारी, धैर्य और मजबूत व्यक्तित्व।’
शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को जाना
निकितिन और कृतिका ने शादी से पहले कुछ समय तक एक-दूसरे को जाना। एक इंटरव्यू में निकितिन ने कहा, ‘मैं साउथ अफ्रीका में था और वह मुंबई में। हम व्हाट्सएप पर बातें करते थे। मुझे लगा कि शादी से पहले मुझे खुद को साबित करना होगा, लेकिन कृतिका ने मुझे समझाया कि जीवन में हमेशा कुछ न कुछ करना होगा। मैंने पूछा कि क्या वह जिंदगी की खुशियों और मुश्किलों दोनों के लिए तैयार है, तो उसने तुरंत हां कह दिया। वो पल बहुत खास था।’ अप्रैल 2014 में एंगेजमेंट के छह महीने बाद, 3 सितंबर को निकितिन और कृतिका ने शादी कर ली। इस समारोह में हेमा मालिनी, कोंकणा सेन शर्मा, रणवीर शौरी, रोनित रॉय, मानसी जोशी, करणवीर बोहरा, तीजे सिद्धू, गौहर खान, कुशाल टंडन, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी और मुग्धा गोडसे जैसे कई सितारे शामिल हुए थे। अब कृतिका बेटी की मां हैं।
ये भी पढ़ें: पंकज धीरः किताबों में कर्ण की जगह छपती थी तस्वीर, बस्तर के मंदिर में लगी प्रतिमा, इन किरदारों में भी फूंकी जान
‘जो चला गया, उसे जाने दो’, पंकज धीर की मौत से चंद घंटे पहले बेटे निकितिन धीर ने किया था अजीब पोस्ट