
छात्र आयुष दयाल की फाइल फोटो।
मुरादाबाद: देहरादून में पढ़ रहे मुरादाबाद के एक बीएससी नर्सिंग छात्र की मौत का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय छात्र आयुष दयाल की लाश सहसपुर क्षेत्र के एक झरने के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए साथी तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
दोस्तों के साथ गया था देहरादून
मुरादाबाद के रहने वाले 19 वर्षीय आयुष दयाल देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से बीएससी नर्सिंग का छात्र था। बताया जा रहा है 10 अक्टूबर को आयुष अपने तीन दोस्तों नितेश, अभय और विधान के साथ घूमने के लिए सहसपुर गया था। इसके बाद आयुष लापता हो गया। इसकी सूचना दोस्तों ने पुलिस और आयुष के परिवार को दी।
परिजनों ने आयुष के दोस्तों पर दर्ज कराया मामला
छात्र आयुष के परिवार के पहुंचने पर पुलिस ने भद्रराज मंदिर के आसपास खोजबीन शुरू की। कुछ पता ना लगने पर एसडीआरएफ और फॉरेस्ट टीम की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। तब 13 अक्टूबर को आयुष का शव एक झरने के नीचे मिला। शव जिस दिशा में मिला वह उस रास्ते के विपरीत था। जहां आयुष अपने दोस्तों के साथ गया था। इस पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने हत्या की आशंका जताई।
परिजनों की शिकायत पर देहरादून पुलिस ने सहसपुर थाने में आयुष के तीन दोस्तों नितेश, अभय और मिदान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है साथ ही जांच शुरू कर दी है।
सीबीसीआईडी जांच की मांग
मृतक छात्र आयुष दयाल का घर मुरादाबाद के रेलवे कॉलोनी में स्थित है। मृतक आयुष के पिता राकेश ने बताया कि मेरा बेटा DIMS से BSC नर्सिंग कर रहा था वो अपने तीन दोस्तों के साथ भद्रराज मंदिर गया था और वो वहां से लापता हो हो गया। दोस्तों मुझे भ्रमित किया कि तुम्हारा बेटा बीच रास्ते से वापस हो गया था, जबकि मेरे बेटे की बॉडी बहुत ऊपर और विपरीत दिशा में मिली है। जबकि वो कह रहे थे वो नीचे से लौट गया था। वो दिन भर भ्रमित करते थे। 10 तारीख को ले गए थे वो लोग उसे भला फुसला कर मेरा बेटा ऐसे कहीं जाता ही नहीं है। बॉडी हमें 13 तारीख को शाम पांच बजे के बाद मिली है। नीतेश कुमार, अभय चौहान और मिदान हुडा ये तीन लोग थे। ये क्लासमेड थे। ये मेरे बेटे से छींटाकशी भी करते थे। मेरे बेटे को निष्पक्ष जांच हो जाए हो सके तो सीबीसीआईडी जांच हो।
रिपोर्ट- राजीव शर्मा, मुरादाबाद