
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय।
बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। अब हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो करवा चौथ के मौके का है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ये साफ नहीं है कि ये वीडियो इस साल का है या पहले का। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ सहज और खुश दिख रहे हैं। दोनों के बीच अपनापन और आंखों ही आंखों वाला रोमांस साफ झलक रहा है। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे इस कपल की झलक ने फैंस का दिल जीत लिया है।
पारंपरिक लुक में बेमिसाल नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक
वीडियो में ऐश्वर्या लाल रंग के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने झुमकों और सिल्वर बिंदी के साथ पेयर किया था। वहीं अभिषेक ने काले रंग का बंदगला सूट पहन रखा था, जो उन पर बेहद फब रहा था। दोनों की केमिस्ट्री और सादगी इस वीडियो में इतनी गहरी झलक रही थी कि दर्शक बार-बार इसे देखने पर मजबूर हो गए। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि चांद भी उनकी एक झलक पाने को तरसे!’ वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘इन दोनों को देखकर करवा चौथ का असली मतलब समझ में आता है, साथ, समर्पण और सच्चा प्यार।’
अभिषेक का करवा चौथ पर खास नजरिया
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक बच्चन खुद करवा चौथ जैसे व्रत-त्योहारों में परंपरागत रूप से विश्वास नहीं रखते थे। लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हर साल ऐश्वर्या के साथ व्रत रखते हैं, ताकि उनके रिश्ते में बराबरी और सम्मान बना रहे। उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ एक रस्म नहीं, हमारे रिश्ते का साझा संकल्प है।’
जब पहली बार मिले थे ऐश्वर्या और अभिषेक
2021 में द रणवीर शो को दिए गए इंटरव्यू में अभिषेक ने ऐश्वर्या से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया, ‘मेरे दोस्त बॉबी देओल अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मैं उन्हें मिलने सेट पर गया था और वहीं डिनर के दौरान मेरी ऐश्वर्या से पहली बार मुलाकात हुई।’ अभिषेक ने मुस्कुराते हुए यह भी जोड़ा कि शुरुआत में ऐश्वर्या को उनकी बातें समझने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। अभिषेक ने बताया, ‘वो आज भी मजाक में कहती हैं कि उस दिन वो मेरी एक भी बात नहीं समझ पाईं। शायद मेरा एक्सेंट बहुत भारी था, क्योंकि मेरी पढ़ाई बोस्टन और एक इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी, जहां बातचीत पूरी तरह अंग्रेजी में होती थी।’
ये भी पढ़ें: पहले IIT, फिर 21 की उम्र में बन बैठे IAS, लेकिन गाने की चाहत में छोड़ी नौकरी और बन गए सुरों के सरताज