2030 कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, भारत के इस शहर को मिल सकती है मेजबानी


Commonwealth Games- India TV Hindi
Image Source : GETTY
कॉमनवेल्थ गेम्स

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रमंडल खेल के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के प्रस्तावित मेजबान के रूप में अहमदाबाद के नाम की सिफारिश की है। इसको लेकर अंतिम फैसला 26 नवंबर जेनरल बॉडी मीटिंग में लिया जाएगा। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक भारत को इस बार मेजबानी के लिए नाइजीरिया से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा था, लेकिन कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स ने नाइजीरिया की भविष्य की मेजबानी की संभावनाओं को बढ़ाने और उन्हें समर्थन देने की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें 2034 के खेलों की संभावित मेजबानी भी शामिल है।

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया था कि कॉमनवेल्थ के कार्यकारी बोर्ड ने आज पुष्टि की है कि वह 2030 शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद, भारत को प्रस्तावित मेजबान शहर के रूप में अनुशंसा करेगा। गुजरात का अहमदाबाद अब कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की पूरी सदस्यता के समक्ष पेश किया जाएगा और अंतिम निर्णय 26 नवंबर को लिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।

 

खबर अपडेट हो रही है





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *