ASI संदीप सुसाइड मामला: पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए राजी हुए परिजन, 36 घंटे बाद इस वजह से बनी सहमति


ASI Sandeep- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
ASI संदीप कुमार

रोहतक: ASI संदीप कुमार सुसाइड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उनका पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए परिजन राजी हो गए हैं। 36 घंटे की मशक्कत के बाद परिजन इस बात के लिए राजी हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह आठ बजे पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम होगा और इसी दिन जुलाना में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी नौकरी

मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने का भी वादा किया गया है। इसके बाद ही परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को ASI संदीप लाठा ने सुसाइड कर ली थी। उन्होंने खुद को गोली मारकर जीवन खत्म कर लिया था। वह साइबर सेल में तैनात थे और IPS वाई पूरन कुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे थे। बता दें कि संदीप के सुसाइड करने से पहले 7 अक्टूबर को IPS वाई पूरन कुमार ने भी सुसाइड करके जान दे दी थी। इसलिए इस मामले ने तूल पकड़ा था कि आखिर ऐसा क्या मामला था तो IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड करने के बाद ASI संदीप लाठा ने भी सुसाइड कर ली।

दरअसल ये सामने आया था कि मृतक ASI संदीप ने IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन को ढाई लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। पूछताछ में गनमैन सुशील ने बताया था कि वो शराब कारोबारी से IG पूरन कुमार के कहने पर रिश्वत ले रहा था। आईपीएस पूरन कुमार के गनर सुशील के इस कबूलनामे की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी।

गौरतलब है कि एएसआई संदीप और IPS वाई पूरन कुमार की सुसाइड का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। आईपीएस की मौत के बाद तो इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई थी। अब देखना ये होगा कि इन दोनों केसों की जांच के बाद क्या बात सामने आती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *