IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने का मौका, वनडे सीरीज में बस करना होगा ये काम


Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP
रोहित शर्मा

भारतीय टीम 19 अक्टूबर से शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया का स्क्वाड इस सीरीज को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गया है, जिसमें सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबसे ज्यादा रहने वाली हैं। रोहित और कोहली जिन्होंने टी20 और टेस्ट दोनों से ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर दिया है तो वहीं अब उनका वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन कैसा रहेगा इसको लेकर नजरें रहेंगी, क्योंकि साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अभी से इसकी शुरुआत कर दी गई है। रोहित के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से बड़ा कमाल करने का मौका होगा, जिसमें वह सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं।

रोहित के इस मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने का मौका

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का वनडे में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 308 मैचों में खेलते हुए 297 पारियों में बल्लेबाजी की है और 40.95 के औसत से 11221 रन बनाए हैं। गांगुली वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उनसे आगे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम है। रोहित अभी इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद जिसमें उन्होंने 11168 रन 273 वनडे मैचों में 48.76 के औसत से बनाए हैं। ऐसे में रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में 54 रन बनाते ही सौरव गांगुली को इस लिस्ट में पीछे छोड़ने के साथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

गांगुली से आगे इस लिस्ट में भी रोहित के पास आगे निकलने का मौका

वनडे फॉर्मेट में सौरव गांगुली ने कुल 311 मैच खेले हैं, जिसमें कि 308 मैच जहां भारतीय टीम की तरफ से तो वहीं तीन मैच एशिया इलेवन की टीम से खेले हैं। इस दौरान गांगुली ने कुल 11363 रन बनाए हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 9वें नंबर पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा अभी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में 195 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: रोहित-कोहली को खेलते हुए देखने का हो सकता है आखिरी मौका, कमिंस के बयान ने सभी को चौंकाया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित और कोहली को करारा झटका, शुभमन​ गिल की कुर्सी पर भी मंडराया खतरा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *