
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 प्वाइंट्स टेबल।
एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले गए मैच को कंगारू टीम ने 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 50 ओवर्स में 198 रनों के स्कोर पर रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने इस टारगेट को 24.5 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए आगे की राह हुई मुश्किल
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जगह सेमीफाइनल के लिए पक्की कर ली है तो वहीं इसी के साथ टीम इंडिया के लिए आगे की राह भी काफी मुश्किल हो गई है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय महिला टीम अभी चौथे नंबर पर चार अंकों के साथ है, जिसमें उन्होंने 4 मैच खेले हैं और उसमें से 2 में जीत हासिल की है तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में बचे अगले तीन मुकाबले काफी अहम हो गए हैं, जिसमें उनका सामना इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम से होगा। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की करने के लिए इन तीनों में जीत हासिल करना जरूरी है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की स्थिति मजबूत, न्यूजीलैंड भी रेस में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ अब बाकी बचे तीन स्थानों के लिए भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की दावेदारी काफी मजबूत दिख रही है। इंग्लैंड की टीम अभी 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि अफ्रीकी महिला टीम 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूदा। कीवी महिला टीम के अभी 4 मैचों में भले ही तीन अंक हैं लेकिन यदि वह अपने बाकी बचे तीनों मुकाबलों को जीतने में कामयाब होती हैं तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगी। इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तानी महिला टीम को लेकर बात की जाए तो ये तीनों ही सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं।
ये भी पढ़ें
40 साल की उम्र में Ranji Trophy में इस खिलाड़ी ने दिखाया कमाल, शतक लगाते ही किया बड़ा कारनामा
स्मृति मंधाना को उनके शानदार प्रदर्शन का मिला बड़ा इनाम, दूसरी बार जीता ICC का ये स्पेशल अवॉर्ड