कमिंस ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया बेस्ट ODI XI, विराट-रोहित को ही कर दिया किनारा, सिर्फ 3 भारतीय को दी जगह


IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : PTI
पैट कमिंस और विराट कोहली

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की ODI सीरीज शुरू होने जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान सामने आया है। पैट कमिंस भारत के खिलाफ ODI सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह चोटिल हैं। कमिंस भले ही भारत के खिलाफ खेलते नजर नहीं आएंगे लेकिन उन्होंने ODI सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है।दरअसल, पैट कमिंस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी ऑल-टाइम बेस्ट ODI XI टीम का चयन किया है। हालांकि, यहां चौंकाने वाली बात रही कि कमिंस ने अपनी टीम में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी, जबकि आठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं।

सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में पैट कमिंस ने साफ किया कि वे केवल रिटायर्ड खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल करेंगे। इस नियम के चलते विराट और रोहित जैसे मौजूदा भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर्स को इस टीम में जगह नहीं मिल सकी है। कमिंस ने अपनी टीम में डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर को ओपनर के रूप में चुना है। इनके बाद रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ को मिडिल ऑर्डर में रखा गया। बता दें कि स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ODI क्रिकेट से संन्यास लिया था। वहीं, पोंटिंग का भारत के खिलाफ ODI फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

मिडिल ऑर्डर में धोनी और बेवन को मिली जगह

कमिंस ने मिडिल ऑर्डर में शेन वॉटसन, माइकल बेवन और एमएस धोनी को क्रमशः पांच, छह और सातवें नंबर पर रखा है। बेवन और धोनी को वनडे इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में गिना जाता है, जबकि वॉटसन अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं।

घातक गेंदबाजी लाइनअप

गेंदबाजी विभाग में कमिंस ने ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और जहीर खान को तेज गेंदबाजों के रूप में शामिल किया है, जबकि शेन वॉर्न को एकमात्र स्पिनर के तौर पर चुना है। यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ODI अटैक में से एक माना जा सकता है। कुल मिलाकर, पैट कमिंस की यह संयुक्त टीम बेहद संतुलित दिखती है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इतने सारे भारतीय महान खिलाड़ियों के बावजूद उन्होंने सिर्फ तीन भारतीयों को शामिल किया।

पैट कमिंस की भारत-ऑस्ट्रेलिया बेस्ट ODI XI: डेविड वॉर्नर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, माइकल बेवन, एमएस धोनी, ब्रेट ली, शेन वॉर्न, जहीर खान और ग्लेन मैक्ग्रा।

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रचेंगे इतिहास, सचिन और विराट के स्पेशल क्लब में मारेंगे धमाकेदार एंट्री

विराट के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा, अभी इतने साल और खेलना चाहते हैं किंग कोहली

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *