
ऑनर रोबोट फोन
अगर, आप साधारण Android या फिर iPhone यूज कर रहे हैं तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। जल्द ही, मार्केट में रोबोटिक कैमरा वाला Robot Phone लॉन्च होने वाला है। चीनी कंपनी Honor ने अपने इस रोबोटिक फोन का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल के अलावा रोबोटिक AI कैमरा की झलक देखी जा सकती है। अपने 2 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में कंपनी ने फोन का ओवरऑल टूर कराया है।
Honor Robot Phone
ऑनर ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस रोबोट Phone का वीडियो शेयर किया है। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है,’इंटेलिजेंट डिवाइस का फ्यूचर क्या है? जहां इंडस्ट्री iPhone की तुलना करने में व्यस्त है, वहां हमने यह समझा कि क्या वास्तव में अलग करना चाहिए ताकि आपके लिए एक रियल वैल्यू तैयार किया जा सके।’ अपने पोस्ट में Honor ने आगे लिखा है कि यह रोबोटिक AI डिवाइस मल्टी-मॉडल इंटेलिजेंस, एडवांस रोबोटिक्स और नेक्स्ट जेनरेशन इमेजिंग से लैस है।
iPhone से लेकर AI Phone के बाद अब रोबोट फोन की बारी है। यह Honor Alpha Plan का एक बड़ा माइलस्टोन है। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपने इस प्लान की घोषणा की थी, जिसमें अपने ग्लोबल AI डिवाइस इकोसिस्टम के लीडर बनने का लक्ष्य रखा गया है।
इन टेक्नोलॉजी पर है बेस्ड
Honor का यह Robot Phone तीन कोर टेक्नोलॉजी- AI ब्रेन, रोबोटिक मोबिलिटी और प्रोफेशनल इमेजिंग पर आधारित है। इसमें एक छिपा हुआ रोबोटिक आर्म गिम्बल दिया गया है, जो फोटो क्लिक करने के बाद अनफोल्ड हो जाता है। इस रोबोटिक कैमरे से स्टेबल इमेज और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा यह ऑटो फ्रेम शॉट्स के साथ-साथ ऑब्जेक्ट ट्रैक करने में भी सक्षम है।
फोन के फ्रंट और बैक पैनल को देखने से यह पता नहीं चलता है कि इसमें एक रोबोटिक गिंबल छिपा है, जो फोटो क्लिक करने या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बाहर निकलता है। इसका बैक पैनल पूरी तरह से एक रेगुलर स्मार्टफोन की तरह ही दिखता है।
चीनी कंपनी ने बताया कि यह ऑनर के लॉर्ज-स्केल AI मॉडल YOYO पर बेस्ड है। इस फोन में दिया गया रोबोटिक कैमरा इमोशन यानी भावनाओं को समझ सकता है, जो यूजर को कंटेंट और कनेक्टेड डिवाइस को मैनेज करने में मदद करता है। इसी प्रोजेक्ट का नाम Honor ने Alpha रखा है। कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्ट में भारी निवेश किया है। यह प्रोजेक्ट रोबोटिक्स, मोशन सिस्टम और बॉयोनिक डिजाइन में रिसर्च करने के लिए फोकस है।
यह भी पढ़ें –
Apple ने तगड़े M5 चिप के साथ लॉन्च किया iPad Pro का नया मॉडल, जानें कीमत