
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले।
नागपुर: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के नेता रामदास अठावले ने बिहार विधानसभा चुनाव और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘डैशिंग’ बताते हुए कहा कि दोनों मिलकर क्या कमाल करेंगे, ये देखना बाकी है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी किसी से डरते नहीं हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि मोदी ट्रंप से डर गए हैं।
‘दोनों डैशिंग लीडर जब एक साथ आएंगे, तो…’
अठावले ने ट्रंप के उस बयान पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “ट्रंप डैशिंग आदमी हैं, नरेंद्र मोदी भी डैशिंग आदमी हैं। दोनों डैशिंग लीडर जब एक साथ आएंगे, तो क्या करेंगे, ये मालूम नहीं है।’ उन्होंने जोड़ा कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे व्यापारिक रिश्ते हैं और अमेरिका में 50 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने हमेशा देशहित में फैसले लिए हैं। ट्रंप के साथ दोस्ती जरूरी है और मैं इसका स्वागत करता हूं।’
राहुल पर तंज कसते हुए कही ये बड़ी बात
राहुल गांधी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ट्रंप से डर गए हैं, अठावले ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जो बोलते हैं, उसका हम ध्यान नहीं देते। हमारे पास इतना वक्त नहीं है। हम देश के विकास और फायदे के लिए काम करते हैं। अमेरिका के साथ कांग्रेस के जमाने से ही अच्छे संबंध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी से डरने वाले नहीं हैं। नरेंद्र मोदी डरपोक नहीं है, ना ही हम लोग डरपोक हैं। राहुल गांधी के बयान में तथ्य नहीं है।’
बिहार में एनडीए की जीत का किया दावा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अठावले ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच सीट बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बनी है। उन्होंने कहा, ‘अगर महागठबंधन का गठजोड़ नहीं हुआ, तो वे अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे। इससे एनडीए को फायदा होगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।’ अठावले ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और सरकार बनने पर भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे। अठावले ने बताया कि उनकी पार्टी RPI पूरी तरह एनडीए के साथ है और वह बिहार में एनडीए के प्रचार के लिए जाएंगे।
