
‘महाभारत’ वीरेंद्र राजदान की मौत की वजह
बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए पंकज धीर का निधन बुधवार 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे हुआ था। वह लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी हालत बहुत खराब हो गई और वह कैंसर से जंग हार गए। पंकज धीर ने 68 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके अचानक हुए निधन ने उनके परिवार और चाहने वालों को शोक में डाल दिया है। पंजक का अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के सांताक्रूज उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ था। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पंकज धीर के अलावा ‘महाभारत’ का एक और अभिनेता ऐसा था, जिसकी कैंसर की वजह से मौत हुई थी।
कैंसर से हुई थी ‘महाभारत’ के इस एक्टर की मौत
पंकज धीर की मौत के बाद एक बार फिर फैंस को उन सभी कलाकारों की याद आ गई जो अब हमारे बीच नहीं रहे। आज हम बात कर रहे हैं ‘महाभारत’ में विदुर का किरदार निभान वाले वीरेंद्र राजदान की जो हिंदी टेलीविजन जगत के अलावा हॉलीवुड में भी अपने अपने नाम का डंका बजा चुके थे। 1983 में रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘गांधी’ में वीरेंद्र राजदान ने मौलाना आजाद का किरदार निभाया था। वे एक भारतीय अभिनेता थे, जिन्हें इस भूमिका के लिए जाना जाता है और उन्होंने 1988 में टीवी शो ‘महाभारत’ में विदुर के किरदार से नाम कमाया था। बता दें कि ‘गांधी’ को 11 श्रेणियों में ऑस्कर्स के लिए नामांकित किया गया था और इसने आठ पुरस्कार हासिल किए थे। पंकज धीर के पहले वीरेंद्र राजदान की पेट के कैंसर की वजह से 13 जून, 2003 को मौत हो गई थी।
वीरेंद्र राजदान ने अमिताभ बच्चन संग इस फिल्म में किया था काम
‘महाभारत’ उस दौर के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक था, जिसका हर किरदार लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। उन्हीं में से एक वीरेंद्र राजदान भी हैं, जिन्होंने भले ही छोटे-मोटे लेकिन अहम किरदार निभाए थे। लेकिन, कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वीरेंद्र राजदान ने अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म ‘यार मेरी जिंदगी’ के अलावा ‘करण’, ‘आजा मेरी जान’, ‘जंजीर’, ‘यादों की कसम’, ‘जान लगा देंगे’ और ‘वास्ता’ जैसी फिल्मों में उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं वह 2001 में आई ‘बब’ नाम की एक कश्मीरी फिल्म है जो वंधामा नरसंहार पर आधारित थी। उसमें भी नजर आए थे।
एक्टर बनने के पहले क्या करते थे ‘महाभारत’ के विदुर
वीरेंद्र राजदान ने 70 के दशक की शुरुआत में रेडियो कश्मीर में रेडियो जॉकी के रूप में भी काम किया। 1972 में मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में डॉ. इब्राहिम अलकाजी के मार्गदर्शन में अभिनय और रंगमंच में तीन वर्षीय डिग्री कोर्स और एफटीआईआई, पुणे से एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया था।
ये भी पढ़ें-
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी पर लगा सितारों का जमावड़ा, शाहरुख खान से लेकर करण जौहर तक हुए शामिल