
सलमान आगा
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से भूचाल की आहट सुनाई देने लगी है। भले ही अभी हाल ही में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हरा दिया हो, लेकिन एशिया कप के दौरान जो भी कुछ हुआ, उसकी अभी तक सर्जरी नहीं हो पाई है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के दौरान बैक टू बैक तीन बार हराया, जिसका जख्म अभी तक हरा है। अब खबर है कि इसकी सजा सलमान अली आगा को मिलेगी। उनकी कप्तानी जा सकती है। साथ ही नए कप्तान का नाम भी सामने आ रहा है।
एशिया कप में मिली थी टीम इंडिया से शर्मनाक हार
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान की दुगर्ति हुई थी। सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कुछ छोटी टीमों को हराकर भले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली हो, लेकिन जब भी उसका मैच भारत के हुआ, सारी पोल खुल गई। एक दो नहीं, लगातार तीन मैचों में पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा। आपको ये भी बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हुए हों। हर बार पाकिस्तान की टीम चित्त की नजर आई।
शादाब खान बन सकते हैं पाकिस्तान की टी20 टीम के नए कप्तान
इस टूर्नामेंट में मिली करारी शिकस्त के बाद ही ये तय हो गया था कि पाकिस्तान की टी20 टीम की सर्जरी की जाए और कुछ लोग नपेंगे भी। अब पीटीआई के हवाले से पता चला है कि सलमान अली आगा को टी20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है। जानकारी हाथ लगी है कि उनकी जगह शादाब अली टीम के नए कप्तान होंगे। शादाब अली ने पिछले दिनों अपने कंधे की सर्जरी कराई थी, इसलिए टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से ठीक बताए जा रहे हैं। जब वे पिछली बार टीम के लिए खेल रहे थे, तब टीम के उपकप्तान थे। इसलिए नए कप्तान के तौर पर उनकी दावेदार मजबूत मानी जा रही है।
श्रीलंका सीरीज में पीसीबी की ओर से किया जा सकता है ऐलान
अभी तो पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली रही है। इसके बाद इसी टीम से टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसमें ही या फिर इसके बाद शादाब को नया कप्तान बना दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए ये देखना जरूरी होगा कि शादाब खान कब तक खेलने के लिए फिट घोषित किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि शादाब खान का रिहैब अच्छा चल रहा है। अभी नहीं तो नवंबर में जब श्रीलंका से सीरीज होगी, उसमें कमान उनके हाथ में सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने जीता एक और बड़ा अवार्ड, अब आईसीसी ने भी मान लिया लोहा
IND vs AUS: पहले वनडे में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज बैठेगा बाहर?