
तेज प्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव गुरुवार को महुआ सीट से नामांकन करने पहुंचे। दिलचस्प बात ये रही कि वह अपने माता-पिता नहीं बल्कि अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर नामांकन करने पहुंचे। तेज प्रताप ने कहा कि ये हमारी दादी हैं, ये हमारे साथ हैं। मां मरछिया को हम अपने साथ लेकर जा रहे हैं।
तस्वीर पर टिकी सबकी निगाहें
तेज प्रताप के हाथ में तस्वीर देखकर सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा, “मुझे अपने माता-पिता और दादी का आशीर्वाद प्राप्त है। मेरी दादी मुझे सबसे प्यारी हैं। मेरे गुरु भी वृंदावन से मेरे साथ यहां हैं। महुआ के लोग मुझे बुला रहे हैं।”
देखें वीडियो-
बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की नवगठित पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) ने सोमवार को 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मई महीने में अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद यह नई पार्टी बनाई है। जेजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।”
2015 में महुआ से चुने गए थे विधायक
तेज प्रताप इससे पहले 2015 में महुआ से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2020 के चुनाव में राजद ने उन्हें हसनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था। जेजेडी ने जिन अन्य उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तौरीफ रहमान, बरौली से धर्मेंद्र और कुचायकोट से ब्रज बिहारी भगत शामिल हैं।
6 साल के लिए RJD से निष्कासित हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया गया था। यह कार्रवाई उस समय हुई थी जब उन्होंने सोशल मीडिया पर “अनुष्का नाम की एक महिला से संबंध होने” की बात स्वीकार की थी। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट हटाते हुए दावा किया कि उनका अकाउंट “हैक” कर लिया गया था। लालू प्रसाद ने भी उनके “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण सार्वजनिक रूप से उनसे दूरी बना ली है। पार्टी से निष्कासन के कुछ दिन बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच “दरार पैदा करने की साजिश” रची गई है। लालू प्रसाद के नौ बच्चों में से चार राजनीति में सक्रिय हैं, जिनमें तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के पास कितनी संपत्ति? चुनावी हलफनामे में किया खुलासा; 55 लाख लिए हैं कर्ज
नीतीश को झटके पर झटका, अब जदयू की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने दिया इस्तीफा