
अनुपमा
BARC ने 40वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है और गॉसिप्स टीवी के अनुसार अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने अपना पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा है। रूपाली गांगुली के शो को 2.3 और स्मृति ईरानी के शो को 2.2 की टीआरपी मिली है। दोनों शो कांटे की टक्कर में हैं, तो देखते हैं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अनुपमा को मात दे पाता है या नहीं। दो हफ्तों तक चौथे स्थान पर रहने के बाद, ये रिश्ता क्या कहलाता है फिर से टॉप 3 में आ गया है। इसकी टीआरपी 1.9 है। उड़ने की आशा, जो पिछले हफ्ते तीसरे स्थान पर था, 1.9 की टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है। ज़ी टीवी का शो ‘तुम से तुम तक’ इस हफ्ते भी 1.7 की टीआरपी के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है। छठे स्थान पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है, जिसकी टीआरपी 1.7 है।
टॉप-10 से बाहर हुआ बिग बॉस-19
ज़ी टीवी का ‘वसुधा’ और ‘गंगा माई की बेटियां’ क्रमशः 1.5 और 1.4 की टीआरपी के साथ सातवें और आठवें स्थान पर हैं। नौवें नंबर पर ‘पति पत्नी और पंगा’ है, जिसने टॉप 10 में अपनी शुरुआत की है। इसकी टीआरपी 1.4 है और यह इस समय कलर्स टीवी का नंबर 1 शो है। 1.4 की टीआरपी के साथ मंगल लक्ष्मी दसवें स्थान पर है। बिग बॉस सीज़न 19 में भी सुधार हुआ है और यह 11वें स्थान पर आ गया है। देखते हैं कि अगले हफ्ते यह रियलिटी शो और बेहतर प्रदर्शन कर पाता है या नहीं और टॉप 10 में जगह बना पाता है या नहीं।
पूरे साल से छाया है अनुपमा
बता दें कि टीवी की दुनिया में अनुपमा सीरियल की टीआरपी पूरे साल से राज कर रही है। पहले हफ्ते से लेकर ये शो टॉप-5 में रहा है और ज्यादातर हफ्तों में पहले स्थान पर रहा है। वहीं स्मृति इरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन भी लोगों को खूब रास आ रहा है।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार हुई फायरिंग, Live वीडियो आया सामने-19 के घर में मिली पिटने की धमकी